हिंदू संस्कृति के नाम पर बड़ा मजाक—पंजाब के पटियाला, रोपड़ में रामलीला के मंच पर रावण के रोल में शराब तथा बंदूक उठाकर भद्दा मजाक

हिंदू संगठनों का विरोध-रोल निभाने वाले रावणों को झूठे बर्तन धोने की सुनाई सज़ा

मांग- पंजाब सरकार लाए कड़ा कानून, भविष्य में फिर घाटित न हों इस प्रकार की कारतूत

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

हिंदू संस्कृति का कुछ रंगमंच के कलाकारों ने मजाक बना रखा है। ऐसी तस्वीरें सामने आई है पंजाब के शहर पटियाला तथा रोपड़ की है। यहां पर रामलीला के मंच पर रावण का किरदार निभाने पटियाला के रंगमंच कलाकार ने शराब की बोतल पकड़ कर रावण का रोल निभाया। दूसरी तस्वीर रोपड़ की सामने आई, यहां पर रावण का रोल करने वाले ने बंदूक उठाकर नाचता दिखाई दिया। यह सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

हिंदू संगठनों ने इस प्रकार का किरदार निभाने वालों को ढूंढ निकाला है तथा उन्हें सजा के रूप में झूठे बर्तन साफ करने का फरमान जारी किया गया। इतना ही नहीं झूठे बर्तन साफ करने की तस्वीरें भी हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 


इन तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे कुछ कलाकार हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते है। फिलहाल , इन कलाकारों को अब अपनी गलती का पछतावा है तथा अपनी भूल के लिए हिंदू संगठनों से माफी मांग रहे है तथा भरोसा दिया कि भविष्य में फिर से इस प्रकार गलती नहीं दोहराने करेंगे। 


उधर, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पंजाब के हिंदू संगठनों ने एक सुर में कहा कि भविष्य में फिर से कोई भी हिंदू-देवता का रूप धारण कोई गलत हरकत है तो उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार से भी यहीं मांग की कि इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एक कानून पास कर देना चाहिए।  

50% LikesVS
50% Dislikes