एआईजी आशीष कपूर को न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेजा… 6 अक्टूबर को भ्रष्टाचार के आरोप में हुए थे गिरफ्तार

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार एआईजी आशीष कपूर को विजिलेंस टीम ने रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को मोहाली की अदालत में पेश किया। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने रिमांड के लिए दलील नहीं रखी। इस पर अदालत ने कपूर को न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया। 


विजिलेंस टीम ने एआईजी आशीष कपूर को 6 अक्टूबर को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। साल 2018 में आशीष कपूर केंद्रीय जेल अमृतसर में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। इसी दौरान उनकी कुरुक्षेत्र सेक्टर-30 निवासी पूनम राजन से मुलाकात हुई, जो किसी अन्य मामले में न्यायिक हिरासत पर चल रही थी।


साल 2018 में पूनम राजन, उसकी मां प्रेमलता, भाई कुलदीप सिंह और भाभी प्रीति के खिलाफ जीरकपुर थाने में एक धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। जब सभी पुलिस रिमांड पर चल रहे थे तो इस दौरान आशीष कपूर जीरकपुर थाने पहुंचे। उन्होंने पूनम राजन की मां प्रेमलता को आश्वस्त किया कि वह उन्हें इस केस में जमानत दिलाने के साथ बरी करवाएंगे। इसके बाद कपूर ने थाना जीरकपुर के तत्कालीन एसएचओ पवन कुमार और एएसआई हरजिंदर सिंह के साथ मिलीभगत करके पूनम की भाभी प्रीति को निर्दोष घोषित करवा दिया था।


एक करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी
वहीं, धोखाधड़ी के केस में बरी करवाने की एवज में एआईजी आशीष कपूर ने एक करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। इसे आशीष कपूर ने एएसआई हरजिंदर के माध्यम से एक करोड़ रुपये के चेक पर प्रेमलता के हस्ताक्षर करवाए। वहीं, उन चेकों को अपने परिचितों के नाम से जमा करके हरजिंदर के माध्यम से कैश कराया लेकिन बाद में इसी मामले में आशीष कपूर के खिलाफ भ्रष्टाचार करने की शिकायत दी गई।

100% LikesVS
0% Dislikes