एनआईए की गैंगस्टर लंडा के घर दबिश……आसपास गैंगस्टरों के छिपे होने की थी आशंका, पहले ही हो गए फरार

एसएनई नेटवर्क.तरनतारन (चंडीगढ़)।

कनाडा में बैठकर पंजाब और अन्य राज्यों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले लखबीर सिंह लंडा के घर कस्बा हरिके पत्तन में एनआईए ने मंगलवार को दबिश दी। इस दौरान लखबीर सिंह के घर में उसके माता पिता ही थे। सूचना थी कि लखबीर सिंह के घर के आसपास कुछ गैंगस्टर रुके हुए हैं लेकिन दबिश से पहले वे लोग फरार हो गए।


गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने एक साल पहले पट्टी में अमन फौजी और उसके दोस्त की हत्या करवाई थी। इसके बाद लखबीर सिंह ने पंजाब भर के व्यापारियों को धमकाकर उनसे रंगदारी वसूलने का काम शुरू कर दिया था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब और हरियाणा को दहलाने लिए लखबीर ने अपने गिरोह को पंजाब में मजबूत बनाया और पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आइईडी, असलहा, मादक पदार्थ मंगवाकर जगह-जगह पर तस्करी करवाई।


शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की दो साल पहले हुई हत्या मामले में भी लखबीर सिंह की मुख्य भूमिका मानी गई थी। 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर गांव रसूलपुर में 20 लाख की रंगदारी न देने पर दुकानदार गुरजंट सिंह की हत्या करवाने वाले आतंकी लखबीर सिंह का तरनतारन जिले में बड़ा नेटवर्क है। मंगलवार को एनआईए की टीम ने हरिके पत्तन स्थित लखबीर सिंह के घर में दबिश दी। इस दौरान लखबीर सिंह के माता-पिता ही घर में मौजूद थे। 

0% LikesVS
100% Dislikes