एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
एसटीएफ ने केन्द्रीय जेल फताहपुर में नशे की सप्लाई करने वाले हेड वार्डन और वार्डन को गिरफ्तार किया है। हेड वार्डन से 35 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल और वार्डन से 10.5 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। तीन दिन में की गई कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 12 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
एसटीएफ के सहायक इंस्पेक्टर जनरल (एआईजी) रछपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि विभाग को सूचना थी कि केंद्रीय जेल के कुछ कर्मचारी मिलकर वहां नशे का धंधा कर रहे हैं। जांच के दौरान डीएसपी सिकंदर सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ ने केंद्रीय जेल के हेड वार्डन रछपाल सिंह निवासी बिल्लियां वाला थाना सरहाली को ड्यूटी के दौरान 35 ग्राम हेरोइन और वार्डन सुबेग सिंह को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हेड वार्डन ने बताया कि उससे बरामद हेरोइन जेल में बंद रमदाोस थाना के गांव पछियां निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लव, तरनतारन रोड स्थित गली मुरब्बे वाली निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ निका और कोट खालसा के इंद्रपुरी निवासी बिक्रमजीत सिंह उर्फ बोबी ने मंगवाई थी।
15 अक्तूबर को भी हुई थी कार्रवाई
एआईजी ने बताया कि 15 अक्टूबर को डीएसपी सिकंदर सिंह और डीएसपी वविंदर महाजन के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई थी। गांव निहाला किरचा व हाल में फिरोजपुर के गुरु रामदास नगर निवासी सोनू सिंह उर्फ सोनी और दुलीचीके गांव निवासी गुरमुख सिंह को काबू कर उनकी एक्टिवा से पांच किलो हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में सोनू ने खुलासा किया कि फरीदकोट जेल में बंद उसकी मौसी का लड़का बलदेव सिंह उर्फ देबू निवासी निहाला किलचा जेल से ही नशे का नेटवर्क चला रहा है। देबू को भी फिरोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा तरनतारन जिला के गांव सराय अमानत खां निवासी बलजिंदर सिंह और उसके सगे भाई नवदीप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस की मोहाली कोर्ट में केस दर्ज किया। आरोपियों के घर में बने तूड़ी वाले कमरे से एक किलो हेरोइन बरामद हुई थी। आरोपी बलजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर उसकी बताई जगह से चार किलो हेरोइन बरामद हुई थी।