एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष पद से गुलजार इंद्र सिंह चहल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा के पीछे निजी कारणों को वजह बताया है। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने इस्तीफे की सूचना को साझा किया है। मई 2022 को चहल पीसीए अध्यक्ष चयनित हुए थे।
इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) में अध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल पर धांधली के संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने पीसीए में बड़े स्तर पर फर्जी सदस्यता और अवैध गतिविधियों की शिकायत पीसीए समिति और मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से की थी।
पूर्व क्रिकेटर ने शिकायत पत्र में यह लिखा था
पूर्व क्रिकेटर एवं राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह भज्जी पीसीए के प्रमुख सलाहकार हैं। उन्होंने अपने लिखे शिकायत पत्र में लगभग 150 लोगों को गैर कानूनी तरीके से सदस्यता देने के आरोप लगाए थे। आरोप लगाते साफ तौर पर कहा था कि प्रमुख सलाहकार होने के नाते उनकी मूल जिम्मेदारी बनती है कि वह इस संबंध में पीसीए कमेटी को सूचित करें।
बीसीसीआई को भी करेंगे शिकायत
हरभजन सिंह ने उक्त मामले को लेकर एक शिकायत बीसीसीआई को भी करने की बात कह चुके हैं, ताकि पीसीए में होने वाले अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शिकायत की थी। गुलजार इंद्र चहल को भी पंजाब सीएम का निकटतम और हरभजन सिंह का भी पुराना दोस्त बताया जाता है।
कैसे, पीसीए का सदस्य बनता है,जानिए, इस खास रिपोर्ट में..?
दरअसल, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य बनना होता है तो सबसे पहले ऑप्टिक्स काउंसिल के सामने मुद्दा रखना पड़ता है। वे तय करते हैं कि कितने सदस्य हों और किसे सदस्य नियुक्त करना हैं। काउंसिल से स्वीकृति के उपरांत आमंत्रित किया जाता है। लेकिन, भज्जी के अनुसार, एपेक्स काउंसिल के साथ कोई मीटिंग नहीं की गई और न ही किसी कमेटी या चीफ एडवाइजर से कोई बातचीत हुई थी। लेकिन सीधे केवल अपने खास लोगों को निमंत्रण भेजकर उन्हें मत करने का अधिकार दे दिए गए, ताकि यदि जरूरत पड़ने पर वे वोटों की गिनती में जीत सकें और पीसीए पर अपना कब्जा कायम रखा सके।