समझौते पर बुला पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने एडिटर इन चीफ कोछड़ को अपने आवास पर दी सरेआम धमकी

बोले–तू यहां मर्जी भाग लें , छोड़ेंगे नहीं हम तुझे………..बाजवा के खिलाफ पीएमओ कार्यालय से लेकर डीजीपी पंजाब को लिखित शिकायत

शहीद भगत सिंह एसोसिएशन के पास पहुंचा मामला, चेयरमैन अनिल सिंह ने दिया भरोसा, मामले पर लिया जाएगा कड़ा संज्ञान

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

तूने खबर कैसे लगा दी….तेरे पास कोई प्रमाण था क्या…..क्या खुदा बन गया तू, जो मर्जी तू छाप दे, बटाला की पुलिस नंबर-1 नालायक है, सही होती तो तुझे घसीट कर थाना लेकर आती , तेरे से पूछती तूने खबर कैसे लगा दी, यहां मर्जी भाग लें, तुझे छोड़ेंगे नहीं हम……, यह सरेआम धमकी भरे शब्द किसी माफिया या गुंडा तत्व के नहीं हैं, बल्कि , पंजाब की पूर्ववर्ती सरकार में दूसरे नंबर की जगह में रह चुके कैबिनेट मंत्री वर्तमान में विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां से कांग्रेस के विधायक तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के हैं। रविवार को अपने कादियां स्थित आवास पर एसएनई एडिटर चीफ विनय कोछड़ को अपने आवास पर बुलाकर कुछ लोगों के बीच  उनके (विनय कोछड़) प्रति रुखी भाषा के इस्तेमाल करने के संगीन आरोप लगे हैं। बाजवा के खिलाफ एक लिखित शिकायत पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर पंजाब पुलिस के निदेशक को भेज दी गई। शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के पास लिखित शिकायत भी जा चुकी हैं। एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल सिंह ने भरोसा देते कहा कि वह इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेंगे।  

उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले एनआईए की बटाला में रेड को लेकर देश की प्रमुख मीडिया घरानों ने खबर को प्रकाशित किया था। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रयोग करते हुए बटाला में एक एडिटर चीफ , 3 पत्रकारों एवं एक वरिष्ठ श्रेणी के बेकसूर (वृद्ध व्यक्ति) के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा दिया। उस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने अपने भाई पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा को बीच में डालकर समझौता करने के लिए एसएनई न्यूज के एडिटर चीफ को एक षड्यंत्र के तहत अपने कादियां निवास पर बुलाया। 

रविवार की सुबह 10 बजे पूर्व मंत्री के आवास में स्थित एक कमरे में चंद लोग उपस्थित थे। इसी बीच बाजवा ने साफतौर पर एसएनई न्यूज के एडिटर इन चीफ विनय कोछड़ को धमकी भरे लिहाज़ से बोला तूने पिछले दिनों यह खबर कैसे लगा दी, क्या तेरे पास कोई प्रमाण था, क्या तू खुदा बन गया है, बटाला पुलिस एक नंबर की नालायक है , सही होती तो तुझे घसीट कर थाना ले जाती तथा तुझ से पूछती कि कैसे तूने खबर लगा दी हैं। यहां मर्जी भाग ले , तुझे छोड़ा नहीं जाएगा। कमरे से निकलकर पूर्व मंत्री अपनी कार में बैठे कर चला गया। 

बड़ा सवाल…..पूर्व मंत्री को किसने अधिकार दे दिया कि खबर के बारे पूछने का

यहां पर एक बड़ा सवाल पैदा होता है कि पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के पास कौन सा अधिकार आ चुका है कि वह अब खबर लगाने वाले से सवाल पूछते फिर रहे हैं। क्या पूर्व मंत्री इतने बेखौफ हो चुके है कि अब कोई भी पत्रकार, उनसे पूछकर खबर को लगाया करे या फिर यह समझा जाए कि पूर्व मंत्री की वर्तमान की आप सरकार में पूरी तूती बोलती हैं। 

इन्हें लिखा गया पत्र

एसएनई न्यूज़ के एडिटर इन चीफ ने पूर्व मंत्री के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह अमित शाह, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान, आल इंडिया कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब पुलिस निदेशक गौरव यादव, एसएसपी गुरदासपुर को लिखित शिकायत दी गई। पत्र में पूरे मामले बारे विवरण किया गया। 

यह लिखा गया है पत्र में

पत्र में इस बात का विवरण किया गया है कि इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच-पड़ताल होनी चाहिए। मांग की कि गई है कि  पूर्व मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में फिर से किसी पत्रकार को धमकी नहीं दे सकें। 

पत्रकार को इंसाफ दिलाया जाएगा—अनिल सिंह

शहीद भगत सिंह एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल सिंह ने इस पूरे प्रकरण को लेकर पूर्ण रूप से निंदा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ बदसलूकी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगा। मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि कोछड़ को इंसाफ दिलाया जाएगा। जरुरत पड़ने पर पंजाब में पूर्व मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes