वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर/चंडीगढ़।
बब्बर खालसा के 2 खतरनाक आतंकी गिरफ्तार किए गए। यह बड़ी कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस (अमृतसर विंग) ने की। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी जालंधर के एक ग्रामीण क्षेत्र से हुई। कथित आतंकियों से भारी मात्रा में विदेशी हथियार बरामद हुए। कहां से हथियार मिले, इस बारे पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि एक पंजाब के बड़े नेता की हत्या करना उनका उद्देश्य था। यह सब विदेश में बैठे सरगना ने आदेश देकर काम करवाना था। खुफिया विभाग के इनपुट पर उक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मामला, अमृतसर में दोनों कथित आतंकियों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया। पूछताछ के लिए अमृतसर लाया जा रहा है। बड़ा खुलासा होने का टीम दावा कर रही है।
जानकारी के अनुसार, अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि जालंधर देहांत क्षेत्र में 2 आतंकी छिपे है। वह पंजाब के एक बड़े नेता की हत्या करने की योजना बना रहे है। टीम ने उन्हें दबोच लिया। प्राथमिक पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर 2 अत्याधुनिक पिस्टल तथा 4 पिस्टल को बरामद कर लिया। सरगना आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का नाम सामने आया। वह इस समय पाकिस्तान में बैठ कर भारत के खिलाफ गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पूछताछ में पता चला है कि उन्हें आदेश विदेशी फोन से दिया गया। जिसके बाद काम वे लोग काम पर लग गए। कितने समय से ग्रुप के साथ जुड़े है। इस बारे टीम पता लगा रही है। हथियार किसने मुहैया कराए, इस बारे कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हुई। टीम के प्रयास से पंजाब में बड़ी वारदात होने से टल गई।
टीम ने बताया कि इनके साथ नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल है, उन सबके बारे पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में इन दोनों कथित अपराधियों का नाम सामने आया। गौरतलब है कि विदेश धरती से आतंकी फिर से पंजाब को दहलाने का कई बार प्रयास कर चुके है। लेकिन, पंजाब की जांबाज टीम ने हमेशा उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।