CRIME—निंहगों की आपराधिक करतूत..कार सवारों पर किया कृपाण से हमला…फिर लूट कर हो गए फरार…पुलिस ने पकड़ा ऐसे

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। निहंग सिंहों ने कार सवार 4 लोगों से लूट की और फरार हो गए। कार में महिला भी सवार थी और आरोपियों ने उसका मोबाइल भी लूट लिया। हालांकि मुल्लांपुर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह, सतनाम सिंह और अकाल सिंह के तौर पर हुई है।

पुलिस ने दी यह जानकारी

एसएचओ अमनदीप तरिका ने बताया गांव भागोवाल गुरदासपुर निवासी अमृतपाल सिंह सनी एन्क्लेव खरड़ में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। अमृतपाल सिंह दोनों दोस्त नीतीश कुमार और रितिक कुमार और मंगेतर रूहानी शर्मा के साथ कार में किसी काम से निकले थे।


दोपहर 12:40 बजे सनटेक सिटी पलहेरी से करीब मोटरसाइकिल (पीबी-27बी1739) पर आए और मोटरसाइकिल अमृतपाल सिंह की कार के आगे लगा दी। अमृतपाल सिंह ने कार रोकी तो तीनों कार की खिड़की के पास आए और कृपाण निकाल धमकियां देने लगे। उन्होंने कहा कि कार की चाबी दे दो और नीचे उतर जाओ, नहीं तो सभी को मार देंगे। इस दौरान एक निहंग ने उनका फोन छीन लिया। वह डर के मारे कार से बाहर निकल गाए। एक आरोपी ने नीतीश पर कृपाण से प्रहार किया। कृपाण नीतीश के सिर पर लगी और वह नीचे गिर गया। संयोग से उस दौरान एक राहगीर गाड़ी में आ गया, जिसे देखकर तीनों फोन लेकर वहां से भाग गए। 

100% LikesVS
0% Dislikes