वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
दिल्ली पुलिस का सेवानिवृत कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया है। ठगों ने उसके पोते की एक पॉलिसी की किस्त ऑनलाइन भरने के संदेश भेजा और और उसका नंबर पूछकर खाते से आठ लाख 16 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जय सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी सौलधा तहसील बहादुरगढ़ जिला झज्जर ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी है कि वह दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त है और उसने अपने पोते जीविश के नाम एक पॉलिसी मैक्स लाइफ में करवा रखी है। 17 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया।
उक्त व्यक्ति ने अपने आपको लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके पास एक संदेश आएगा। जिसका नंबर उसे बता दें और पॉलिसी की किस्त उनके खाते से कट जाएगी। उन्हें कहीं नहीं जाना पडे़गा। कुछ समय बाद उसके पास मोबाइल पर एक मैसेज आया जो उसने उस अंजान व्यक्ति की बातों में आकर उसे बता दिया। इसके बाद उसके बैंक खाते से 17 व 18 जुलाई को करीब आठ लाख 16 हजार रुपये कट गए। साइबर थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी का सुराग लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।