HIGH ALERT PUNJAB–चप्पे-चप्पे पर POLICE…….CCTV से संदिग्धों पर कड़ी नजर, पुलिस छावनी में तब्दील AMRITSAR…..ADGP पर सुरक्षा का जिम्मा

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर.चंडीगढ़। 

पाकिस्तान के साथ सटी  पंजाब की 550 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का सीमांत इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। उधर, खुफिया एजेंसियों के अधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। पता चला है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती सीमांत में कर दी गई है। इसके लिए स्पेशल डीजीपी कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला को सुरक्षा इंतजामों के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है। 


जिले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए करीब 200 सीमांत गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कैमरों ने काम शुरू कर दिया है। पंजाब पुलिस की ओर से लगाए जाने वाले यह सीसीटीवी कैमरे सामान्य कैमरों से हटकर हैं। बड़े शहरों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की तर्ज पर यह हाईटेक कैमरे बहुत संवेदनशील हैं। यह फेस डिटेक्शन सॉफ्टवेयर एंड ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन (एएनपीआर) की सुविधा से सुसज्जित है। यह चलती गाड़ी का नंबर प्लेट की पहचान करने से लेकर गाड़ी में सवार चेहरे पहचानने में भी सक्षम हैं।


110 जगहों पर नाकेबंदी


गणतंत्रता दिवस से पहले अमृतसर शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। शहर में 110 जगहों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं। पुलिस की 90 विशेष टीमें गठित की गई हैं। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अलर्ट घोषित किया गया है। वाहनों की चेकिंग के साथ ही संदिग्ध लोगों के सामान की भी जांच की जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes