वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब मूल के एक युवक तारिक जोत सिंह को उसकी गर्लफ्रेंड जैसमीन कौर के हत्या मामले में 22 साल 10 महीने कैद की सजा सुनाई है। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने 5 मार्च 2021 को अपनी प्रेमिका जैसमीन कौर को किडनैप किया फिर उसे कार की डिग्गी में डालकर करीब 650 किलोमीटर दूर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के फलेंडर रेंज में एक कब्र में जिंदा दबा दिया था। आरोपी तारिकजोत सिंह पंजाब के समराला सब-डिवीजन के गांव बलाला के एक किसान परिवार का बड़ा बेटा है।
तारिक जोत ब्रेकअप नहीं सहन कर पाया था
तारिक जोत सिंह साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में सेटल हुआ था। वहां उसकी मुलाकात भारतीय मूल की जैस्मीन कौर से हुई। कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया, लेकिन तारिक जोत इसे सहन नहीं कर सका। इस पर आरोपी ने जैसमीन का गला काटकर उसे कब्र में दफना दिया। जैसमीन की चोटिल होने और कब्र में दबाए जाने पर तुरंत मौत नहीं हुई थी, आरोपी ने उसे जिंदा ही दफना दिया।
ऐसी हुई थी दर्दनाक मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकारी वकील कारमेन मैटीओ ने अदालत को बताया कि जैसमीन कौर की मौत काफी दर्दनाक थी। वहीं, मामले में आरोपी तारिक जोत सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।