LOKSHABA ELECTION-2024—किस केंद्रीय भाजपा नेता ने बोला…पीओके हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा, पढ़े, इस खबर में….?

AMIT SHAH

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लुधियाना में विरोधियों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि पीओके हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। हम इसे लेकर रहेंगे और कोई भी ताकत हमें ऐसा करने से रोक नहीं पाएगी। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है। वह अदालती केस लड़ने के लिए कानूनी फीस का भुगतान करने के लिए भी पंजाब पर निर्भर हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केजरीवाल मान क्रेडिट कार्ड एटीएम में डालते हैं और पैसे दिल्ली ले जाते हैं।


शाह ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हमें डरा रहे हैं कि पाकिस्तान के पास एटमी हथियार हैं, लेकिन हम एटम बम से नहीं डरते। शाह ने साफ किया कि पांच चरण के चुनाव में उनके गणित के अनुसार मोदी सरकार की 310 सीट आ रही हैं, अब छठा चरण भी पूरा हो गया है। एक जून को अंतिम चरण के बाद मोदी सरकार का चार सौ पार का नारा सही साबित होगा। शाह रविवार शाम को बहादुरके की दाना मंडी में भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के हक में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।


शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू सिख को बांटने की बात की है और पंजाब को बांटने का प्रयास किया है। आजादी के वक्त पंजाब का बंटवारा हुआ, इसके बाद आतंकवाद के कारण पंजाब परेशान रहा। हिंदू सिखों के बीच खटास पैदा करने का प्रयास किया। यदि आजादी के वक्त भाजपा होती तो करतारपुर साहिब भारत में होता। अमित शाह ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि बिट्टू को जीता कर संसद भेजें, बड़ा आदमी मैं बनाऊंगा।

100% LikesVS
0% Dislikes