POLITICS…..क्या रही PUNJAB के इस बड़े नेता की मजबूरी, जिसे खुलकर मायावती के खिलाफ देना पड़ा बड़ा बयान…… अब देखना होगा राजनीति में लगी आग कौन करेंगा शांत..पढ़े, इस रिपोर्ट में…..?

PUNJAB BSP EX PRESIDENT & ELECTED NEW PRESIDENT (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पंजाब प्रधान रहे जसबीर सिंह गढ़ी ने पार्टी से निकाले जाने की वजह सिर्फ एक फोन को बताया। जो उन्होंने एक शिकायत के लिए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के करीबी मेवा लाल को किया था। जिसके बाद उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। मेवा लाल से उन्होंने मायावती से मिलने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद उन पर कार्रवाई कर दी गई। बता दें कि गढ़ी की जगह बसपा ने अवतार सिंह करीमपुरी को पंजाब बीएसपी का नया प्रधान बनाया है।

BSP LETTER ISSUED TO PUNJAB EX PRESIDENT


जसवीर सिंह गढ़ी ने लिखा- “तेरा भाणा मीठा लागे”, ये बात तब कही गई, जब मुगल शासक जहांगीर ने लाहौर में शहीद करने से पहले सिख धर्म के पांचवें गुरु सतगुरु अर्जुन देव जी को गर्म लाल तवे पर बैठाया गया। तब यह बात उन्होंने कुदरत को याद करते हुए कही थी। आज मैं भी उसी पल में हूं। आज अपनी साढ़े 5 साल की बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पहली बार फोन किया था। इन साढ़े पांच वर्षों में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का कभी फोन नहीं आया था। इस अनुशासनहीनता के लिए मिली छोटी सी चिट्ठी, जिसमें था निष्काषन।


आगे पूर्व बसपा पंजाब के प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा- मैं अपनी हाईकमान के फैसले का सम्मान करता हूं। कोशिश करूंगा कि बहन मायावती से बात हो सके। अपने कार्यकाल में सभी वर्कर और सभी लीडरशिप का धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने मेरा जी तोड़ और मजबूती से साथ दिया। अपने वर्कर और लीडरशिप को पार्टी के साथ तन, मन और धन से साथ देने की आखिरी अपील करता हूं। क्योंकि निष्कासित हो चुका हूं।


आगे से कोई पोस्ट पार्टी के पक्ष या विरोध की नहीं डालूंगा। घर बैठूंगा और सामाजिक मुद्दों पर सामाजिक लड़ाई रोज लडूंगा। आप सबका धन्यवाद। मेरी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का भी धन्यवाद।

100% LikesVS
0% Dislikes