वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स-2.0 (पीजीआई-2.0) 2021-22 की रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ और पंजाब ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया कि बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने में चंडीगढ़ और पंजाब सबसे आगे हैं। इस रिपोर्ट में 1000 में से चंडीगढ़ ने 659 और पंजाब ने 647.4 अंक प्राप्त किए हैं। उधर, रिपोर्ट आने के उपरांत पंजाब में राजनीति चरम पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बधाई दी तथा अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी अपनी-अपनी सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए पीठ थपथपाई हैं।
इस आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट
आउटकम और गवर्नमेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत छह मापकों और उनके 73 सूचकों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके लिए यु डाईस प्लस, एनएएस, पोषण पोर्टल, प्रबंधन और विद्यांजलि पोर्टल से डाटा लिया गया। वर्ष 2017 से हो रहे पीजीआई इंडेक्स को इस बार पीजीआई 2.0 नाम दिया है, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में शिक्षकों की स्थिति का नया मापन जोड़ा गया है।