PUNJAB——–बाढ़ में बही पीआरटीसी की बस…….आगे, क्या हुआ, पढ़े, इस खास रिपोर्ट में……….?

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।

पीआरटीसी की बस पानी में बह गई है। बस के ड्राइवर का शव बरामद हो गया है वहीं कंडक्टर की तलाश जारी है। पनबस यूनियन के अध्यक्ष चानन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

 
इससे पहले पीआरटीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बस के लापता होने की सूचना शेयर की थी।  पीआरटीसी ने लोगों से अपील की थी कि अगर किसी को बस के बारे में जानकारी मिलती है तो उनके द्वारा दिए गए नंबरों पर शेयर करें। वहीं इस बस में कितने यात्री थे, इस बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है।


नौ जुलाई को रवाना हुई थी बस


नौ जुलाई रविवार के दिन दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर बस नम्बर PB65BB4893  चंडीगढ़ 43 सेक्टर से मनाली के लिए निकली थी लेकिन 4 दिन बीत जाने के बावजूद बस जब डिपो वापस नहीं पहुंची तो बस की तलाश शुरू हुई। बस के स्टाफ से संपर्क साधना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। पीआरटीसी ने अपील की थी कि अगर किसी व्यक्ति को बस की जानकारी हो तो कृपया 9914612665, 887215627 पर जानकारी दे। अब बस के ड्राइवर का शव बरामद हो गया है।


सोशल मीडिया पर नदी में बह रही बस का वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर नदी में बह रही बस का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह पंजाब रोडवेज की बस है।  

100% LikesVS
0% Dislikes