निर्णायक मुकाम -देश में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण का आंकड़ा 75 करोड़

एसएनई न्यूज़.दिल्ली।

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई अब निर्णायक मुकाम पर पहुंच गई है। देश में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण का आंकड़ा 75 करोड़ को पार कर गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी।

 उन्होंने ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव यानी आजादी के 75वें साल में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है। 

 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत की कोरोना महामारी के खिलाफ मुहिम बारे भरपूर शब्दों में प्रशंसा करते हुए भारत देश की जनता तथा सरकार के प्रयासों को बधाई दी।  

50% LikesVS
50% Dislikes