एसएनई नेटवर्क.दिल्ली।
जी-20 की मेजबानी निश्चित ही भारत के लिए बड़े गौरव की बात है। ऐसे में वह इसको सिर्फ बैठकों तक ही सीमित नहीं रखना चाहेगा बल्कि इसे देश के लिए एक यादगार आयोजन का स्वरूप भी देने की तैयारी में है। जिसमें सभी वर्गों की हिस्सेदारी रहेगी।
फिलहाल जो बड़ी पहल की गई है, वह शिक्षा मंत्रालय से जुड़ी है। जिसमें स्कूलों में कक्षा छह से बारहवीं तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए जी- 20 से जुड़ी एक विशेष अध्ययन सामग्री तैयार की गई है। जो उन्हें पढ़ने के लिए दी जाएगी। इसके आधार ही उनसे जी-20 की बैठकों से जुड़े कुछ सवाल भी किए जाएंगे। साथ ही वह बैठकों को लेकर अपने सुझाव भी दे सकेंगे।
स्कूलों बच्चों के लिए जी- 20 से जुड़ी यह अध्ययन सामग्री एनसीईआरटी ( राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) की मदद से दो खंडों में तैयार की गई है। पहला खंड कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए है, जबकि दूसरा खंड नौवीं से बारहवीं तक के लिए छात्रों के लिए है। यह बच्चों के स्तर को देखते हुए ही डिजाइन किया गया है। एनसीईआरटी के मुताबिक इस पहल से सभी स्कूलों को जोड़ा जाएगा।