कानून के डंडे का नहीं खौफ—जनता के हत्थे चढ़े दो चोर, खूब हुई धुनाई, सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई घटनाक्रम

कानून के डंडे का नहीं खौफ—जनता के हत्थे चढ़े दो चोर, खूब हुई धुनाई, सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई  घटनाक्रमपुलिस पर लगे आरोप–कुछ दिन पूर्व पुलिस ने पकड़ने के बावजूद छोड़ दिया था इन चोरों को

एसएनई न्यूज़.जालंधर।

पंजाब के जालंधर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार की देर रात नशे में धुत दो चोरों को दुकान से मादक पदार्थ चुराने के आरोप में आम-जनता ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटनाक्रम थाना बस्ती के अधीन क्षेत्र का है। फिर क्या था कि जिनमें कानून के डंडे का खौफ समाप्त हो गया था। उन्हें सबक सिखाने के लिए भीड़ ने जमकर धुनाई की। कब्जे से दो तेजधार हथियार भी बरामद हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ के चुगल से कथित चोरो को छुड़ाकर थाना में ले गई।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ शनिवार दोपहर को दर्ज कर लिया।  पुलिस पर लोगों ने आरोप लगाए कि पिछले दिनों इन्हीं अज्ञात चोरों को फुटबॉल चौक से एक गरीब के साईकिल से सामान चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि पुलिस ने किसी प्रकार से कोई कानूनी नहीं की तथा उल्टा कुछ देर बाद छोड़ दिया। जिसके बाद इनका पुलिस के डंडे से खौफ उतर गया तथा शुक्रवार की रात एक बंद पान दुकान से तेजधार हथियारों के साथ भीतर से मादक पदार्थ चुरा रहे थे। अहम वक्त भीड़ ने इन्हें देख लिया तथा काबू कर इनकी पिटाई कर दी।

सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरें से साफ जाहिर हो जाता है कि पकड़े गए कथित आरोपी एक नंबर के नशेड़ी है। कैसे जनता से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे है तथा कह रहे है कि उनसे बड़ी भूल हो गई है। आगे से फिर से इस प्रकार की गलती नहीं करने के लिए क्षमा मांग रहे है। जबकि गुस्साई भीड़ का तर्क था कि इस प्रकार के लोगों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। क्योंकि नशे का अमल फिर से इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिए विवश कर सकता है।  

50% LikesVS
50% Dislikes