अमृतसर से आई बड़ी खबर…सगे भतीजे ने चाचा को भूनकर अपनी पिता की हत्या का लिया बदला..जेल से छूटने के उपरांत दिया षडयंत्र के तहत अंजाम

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हत्यारोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला,फिलहाल अपराधी चल रहा वारदात से फरार

एसएनई न्यूज.अमृतसर।

अभी-अभी अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आई। शनिवार बाद दोपहर श्री रामतीर्थ स्थल के पास स्थित एक ऐवन्यू में सगे चाचा का उसके भतीजे से गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मरने वाले पर आरोप है कि उसने कुछ वर्ष पूर्व अपने सगे भाई की हत्या की। सजा पूरी होने के उपरांत कुछ समय पहले घर वापिस लौटा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर गुरदीप सिंह की हत्या करने वाले अमनदीप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, कथित अपराधी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, मरने वाला गुरदीप सिंह पूर्व सरकारी विभाग में चपरासी था। कुछ साल पहले उसने अपने सगे भाई हरजिंदर सिंह का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। जेल में सजा काटने के उपरांत कुछ समय पहले घर वापिस आया था। पिता का बदला लेने के लिए अमनदीप सिंह ने चाचा गुरदीप की हत्या करने के लिए षडयंत्र रचा। आज मौका देखकर बाद दोपहर चाचा को गोलियों से भून डाला। गुरदीप की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

हत्या में इस्तेमाल हथियार लाइसेंसी या फिर अवैध, इस बारे पुलिस ने अभी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई। इतना जरुर कहा कि हत्या के मामले को लेकर जांच-पड़ताल हर एंगल पर चल रही है। फिलहाल, हत्या स्थल से हथियार बरामद करने की पुलिस ने किसी प्रकार से कोई पुष्टि नहीं की। पुलिस ने अमनदीप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया । गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें इस केस पर काम कर रही है। दावा किया कि जल्द कथित अपराधी सलाखों के पीछे होगा।  

50% LikesVS
50% Dislikes