अमृतसर से आई बेअदबी की बड़ी खबर….गुरु बाजार में चल रहे शिव-विवाह में अज्ञात लोगों ने हिंदू भगवान के स्वरूप के साथ की बेअदबी की

माहौल हुआ तनावपूर्ण…विरोध में हिंदू संगठनों ने गुरु बाजार कराया बंद…आनन-फानन में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला

कुमार सोनी/अनिल भंडारी/पवन कुमार/ अमृतसर।

अभी-अभी अमृतसर शहर के गुरु नानक बाजार में बेअदबी को लेकर बड़ी खबर सामने आई। कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चल रहे शिव विवाह के दौरान भगवान से संबंधित स्वरुप के साथ बेअदबी की। मामला हिंदू संगठन के पास पहुंचा तो विरोध में बाजार बंद करा दिया गया। माहौल काफी तनावपूर्ण है।

आनन-फानन में पुलिस का भारी मात्रा में दस्ता पहुंचा। पुलिस उच्च अधिकारियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बेअदबी के तहत मामला दर्ज कर लिया। चेतावनी देते हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द इस मामले के संबंधी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पूरे पंजाब में चक्का जाम किया जाएगा। 

दरअसल, गुरु बाजार के स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार की रात भगवान शिव-विवाह का आयोजन किया था। काफी मात्रा में भक्तजन पहुंचे थे। ठीक सोमवार-मंगलवार की मध्यकालीन रात्रि को कुछ अज्ञात लोग तेजधार हथियारों समेत पहुंच गए। उन्होंने स्वरुप के साथ तेजधार हथियार का इस्तेमाल कर बेअदबी की। लोगों ने विरोध किया तो वहां से भाग खड़े हुए। 

मामला सुबह हिंदू संगठनों के पास पहुंचा तो सभी संगठन के प्रमुख अधिकारी तथा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने धरना लगा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने बड़ी मुश्किल से तनावपूर्ण स्थिति को शांत किया। हिंदू संगठनों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इस अवसर पर राजेंद्र सहदेव, संजय कुमारिया, सुधीर सूरी, हरदीप शर्मा, दीपांशु सभ्रवाल, राहुल शर्मा, विवेक अरोड़ा, सुभाष भगत इत्यादि शामिल रहें। 

100% LikesVS
0% Dislikes