सरेआम चलता है दडा-सट्टा, शराब तस्करी पुलिस स्टेशन ई डिवीजन सिटी कोतवाली के तहत पड़ते क्षेत्र गली अरोडिया, कटरा कन्हैया,कटडा जैमल सिंह,गली छजूमिश्र, चौंक अमृत टॉकीज, बाजार पश्चिम वाला इत्यादि में।
वरिष्ठ पत्रकार कुमार सोनी की रिपोर्ट.अमृतसर।
बहादुर , ईमानदार, जांबाज पुलिस का दावा करने वाली अमृतसर पुलिस पर अब सवाल खड़े होने लगे है। क्योंकि, थाना कोतवाली (ई डिवीजन) के अधीन क्षेत्र गली अरोडिया, कटरा कन्हैया,कटडा जैमल सिंह,गली छजूमिश्र, चौंक अमृत टॉकीज, बाजार पश्चिम वाला में सरेआम शराब तस्करी तथा दड्डा-सट्टा का धंधा बड़े स्तर पर सरेआम चल रहा है। धंधा चलाने वाले पुलिस प्रशासन तथा शासन में बड़ा दबदबा होने का दावा करते है। इसलिए, इन पर पुलिस भी कोई बड़ी कार्रवाई से पूर्व संकोच करती है। पुलिस भली-भांति तरीके से परिचित है कि अगर कोई कार्रवाई की भी तो इनके बड़े-बड़े आंका फोन आ जाना है। इसलिए, अपने आपको पुलिस इस केस से दूर रख रही है।
फिलहाल, स्थानीय लोग खासा परेशान है तथा शिकायत संबंधित थाना से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों तक कर चुके है। जवाब में कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। देश-विदेश में अमृतसर एक गुरु-नगरी के नाम से शुमार करता है। यहां पर श्री हरमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा स्थल, जलियांवाला बाग स्थित है। प्रतिदिन देश-विदेश की नामचीन हस्ती इस शहर में दस्तक देती है। अधिकतर वीआईपी मोड पर पुलिस तथा एजेंसियां रहती है। इन सबके बावजूद शहर में कानून के खिलाफ सरेआम शराब तस्करी तथा दड्डा-सट्टा जैसे गतिविधियां चलती है तो अपने आप में ही कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।
शक के नजरिए से अधीन क्षेत्र पुलिस थाना से लेकर अमृतसर के पुलिस आयुक्त भी आते है कि इतनी बार शिकायत तथा गैर-कानूनी तरीके की गतिविधियों को लेकर अब तक पुलिस ने क्यों नहीं बड़ी कार्रवाई। क्यों नहीं , इन धंधेबाजों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे नहीं धकेला गया। किसी प्रकार से पुलिस को बड़ा दबाव है या फिर किसी प्रकार से भयं सता रहा है।
बताया जा रहा है कि एक शराब तस्कर जिसका नाम का पहला शब्द ‘अ’ है। वह काफी सक्रिय है। एक माह पूर्व पुलिस ने उसके घर से तस्करी की शराब बरामद कर गिरफ्तार किया था। जेल में बंद रहा। जमानत मिलने के बाद फिर से क्षेत्र में सक्रिय हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई प्रकार के लोग शराब लेने के लिए, उनके घरों के पास इकट्ठा हो जाते है। गाली-गलौच से लेकर आपस में नशे के हालत में झगड़ा करते है। पुलिस आयुक्त से मांग करते कहा कि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बड़ा सवाल…शराब तस्करी तथा दड्डा-सट्टा किसके इशारे पर चल रहा
इस पूरे प्रकरण को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर शराब की तस्करी तथा दड्डा-सट्टा किसके इशारे पर चल रहा है ? इसके पीछे कौन मास्टर माइड है ? क्यों नहीं पुलिस कार्रवाई करती है ? बड़ा, सवाल क्या पुलिस को पीछे से कोई बड़ा दबाव है ? या फिर कुछ पुलिस अधिकारियों की इन तस्करों के साथ सेटिंग है ?, जिस वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है? फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर खासा परेशान है। चेतावनी देते कहा कि अगर जल्द पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की तो लवे लोग इकट्ठा होकर थाना का घेराव करेंगे।
पुलिस का बड़ा दावा फेल
जिला अमृतसर पुलिस के आला अधिकारी दो बड़े तस्करों को बहुमूल्य शराब समेत गिरफ्तार करने का बड़ा दावा करती आई। जबकि, सच्चाई यह है कि शराब तथा दड्डा-सट्टा सरेआम शहर में धड़ल्ले से चल रहे है। वह भी पुलिस प्रशासन की नाक तले। इन तस्वीरों के सामने उपरांत , यह बात सच साबित हो जाती है कि पुलिस द्वारा किया जा रहा शराब तस्करी को समाप्त करने का दावा बिल्कुल प्रतिकूल दिखाई देता है।
कड़ी कार्रवाई होगी
थाना क्षेत्र के उच्च अधिकारी से बातचीत दौरान कहा गया की कि उनके ध्यान में कोई मामला इस प्रकार से नहीं है। फिर भी, जांच-पड़ताल करवा लेते है। अगर कोई कसूरवार पाया जाता है तो उसके खिलाफ बड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार से कोई दबाव में पुलिस नहीं है। कानून के मुताबिक, पुलिस कार्य करती है।