पुलिस का दावा….पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर कुल चार दो पहिया वाहन बरामद
एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
महानगर पुलिस के एक थाना की पुलिस के खिलाफ असली तथ्यों को छिपाने की बात सामने आ रही है। 3 दिसंबर को थाना ई डिवीजन की थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुपिंदर कौर एक दो पहिया वाहन चुराने वाले एक सदस्य को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
उस केस के बारे थाना प्रभारी से इस केस के संबंधी कुछ जानकारी मांगी गई तो उसमें सामने आया कि कई तथ्यों को पुलिस ने छिपाया है। ऊपर से फोन पर आधी अधूरी जानकारी देकर फोन पर बहाना बनाकर, उसे काट दिया गया।
चूंकि, पुलिस के मुताबिक, थाना ई-डिवीजन पुलिस टीम ने एएसआई कुलबीर सिंह के नेतृत्व में एक चोरी का मोटरसाईकिल जिला गुरदासपुर के घुमान क्षेत्र के रहने वाले मंदीप सिंह उर्फ मनी से बरामद किया। इसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया।
पूछताछ दौरान , उसकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल तथा एक एक्टिवा बरामद हुई। सभी चोरी के वाहन थे। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए अपराधी के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। 10वीं क्लास तक पढ़ा लिखा है। अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल कर लिया गया। पुलिस दावा कर रही है कि बड़ा खुलासा किया जा सकता है।
जानिए, कौन से है अनसुलझे सवाल, जिसकी जानकारी छिपा रही पुलिस
इसमें सबसे बड़ा सवाल थाना ई डिवीजन पुलिस के खिलाफ है कि अपराधी को कहा से गिरफ्तार किया गया। कौन-कौन लोग उसके इस वारदात में शामिल रहें हैं। अकेला, इतना बड़ा काम कोई नहीं कर सकता है। इस वारदात में कोई अन्य साथ जरूर शामिल होगा। पुलिस से पूछने पर वाहन किस-किस को बेचता रहा है, इस बारे थाना ई-डिवीजन पुलिस की प्रभारी एसएचओ सुपिंदर कौर जानकारी छुपाती रही। ऊपर से बहाना बनाकर फोन को काट दिया गया।