ऋण देने के नाम पर बड़ी जालसाज़ी…..ऋणकर्ता की न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर की वायरल…अब पीड़ित हुआ मानसिक रुप से परेशान

प्रतीकात्मक तस्वीर

सीएम, डीजीपी,पंजाब मानवाधिकार तक लगाई इंसाफ की गुहार….आरोप…स्थानीय पुलिस नहीं कर रही इंसाफ

एसएनई न्यूज़.अमृतसर। 

कितनी शर्म की बात है कि निकट में थाना होने के बावजूद धोखाधड़ी के पीड़ित को अब पंजाब पुलिस के निदेशक से लेकर सीएम तक इंसाफ की गुहार लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मामला पंजाब प्रांत के जिला अमृतसर के न्यू पवन नगर के रहने वाले रमेश कुमार के साथ जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया में उनकी न्यूड़ (नग्न) फोटो को वायरल कर दिया गया। फोन पर गंदी-गंदी गालियां तक निकाली जा रही है। मानसिक रूप से परेशान  रमेश ने कानून तथा मानव-अधिकार के समक्ष निष्पक्ष रूप से जांच-पड़ताल तथा इंसाफ के लिए गुहार लगाई। फिलहाल, इन सभी को लिखित रूप से पत्र भेजने के उपरांत, उन्हें किसी प्रकार से उचित जवाब नहीं मिला।

रमेश के मुताबिक, उनकी फेसबुक आईडी पर किसी कंपनी ने ऋण अप्लाई के लिए ऐप भेजी थी। उन्होंने डाउनलोड किया तो ऐप में ऋण देने वाली डेढ़ सौ कंपनियां खुल गई। इनमें एक कंपनी में 50 हजार का लोन अप्लाई किया। तीन हजार , उनके खाता में आ गया। दो दिन के उपरांत कंपनी लोन वापसी के लिए दबाव डालने लगी। पैसे वापिस किए तो उनकी फोटो को फेसबुक से उठाकर , सोशल मीडिया में न्यूड में डाल दी गई। यह फोटो , उनके रिश्तेदार तथा जानकारों के पास चली गई। नजदीक स्थित थाना मोहकम्मपुरा में शिकायत दर्ज कराई तो कोई सुनवाई नहीं हुई।

आखिरकार , उन्होंने पंजाब पुलिस निदेशक, सीएम, सहायक पंजाब पुलिस निदेशक, पंजाब राज्य मानवाधिकार को एक लिखित पत्र लिखा। पत्र में उनसे इंसाफ की गुहार लगाई गई। फिलहाल, अभी तक उन्हें किसी पुलिस अधिकारी या अन्य विभाग की तरफ से फोन नहीं आया। उन्होंने मांग की कि जिस कंपनी ने भी उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, उसे ढूंढ कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रतीकात्मक तस्वीर

67% LikesVS
33% Dislikes