एक पंक्ति में बैठा कर संगत को छकाया लंगर..धन-धन श्री बाबा दीप सिंह के मार्ग पर चलने का लिया प्रण

फोटो कैप्शन---लंगर वितरित करते समाजसेवी युवक

पवन कुमार.अमृतसर।

सिखों के महान गुरु श्री धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद के पर्व दिहाड़े पर समाजसेवी युवकों द्वारा लंगर वितरित किया गया। बस स्टैंड के पास स्थित क्षेत्र में संगत को एक पंक्ति में बैठा कर , उन्हें लंगर छकाया गया। सभी संगत ने गुरु साहिब को याद किया तथा संकल्प लिया कि वे लोग प्रतिज्ञा करते है कि उनके बताए मार्ग पर चलेगे। 

उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 1682 में उनका जिला तरनतारन के गांव पाहू विंड में  रहने वाले एक किसान परिवार में हुआ था। बचपन से ही सिख शिक्षा तथा तलवारबाजी की निपुणता हासिल करने का शौक था। वह हर क्षेत्र में गुणकारी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते रहे है। मुगलों को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई। रण क्षेत्र में मुगलों के साथ लड़ते-लड़ते हमेशा-हमेशा के लिए शहीद हो गए। 

इस अवसर पर प्रभजोत सिंह, सुरजिंदर सिंह मान, अजय, पवन, प्रिंस इत्यादि शामिल रहें। 

50% LikesVS
50% Dislikes