पुलिस कर रही हर एंगल पर जांच…जल्द पकड़े जाने का किया जा रहा दावा
वारदात शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके माल रोड की….पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी हो रहे खड़े सवाल…अब देना होगा जवाब
अनिल भंडारी.अमृतसर।
महानगर में एक किशोर से कार छीन लेने की घटनाक्रम सामने आया। वारदात को अंजाम दो अज्ञात पिस्टल सवार युवकों ने दिया। घटनाक्रम सोमवार की रात लगभग आठ बजे के करीब की है। वारदात स्थल शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके माल रोड पर स्थित एक जिम के बाहर की। सीसीटीवी में कचहरी चौक तक कार की लोकेशन दिखाई दे रही है। इस बात की पुष्टि चौकी लारेंस रोड के प्रभारी एसआई अरुण शर्मा ने की।
पुलिस के मुताबिक, मजीठा रोड पर स्थित पिंक एवेन्यू के रहने वाले इंद्रजीत वर्मा के बयान पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया। वारदात के समय दादा इंद्रजीत सिंह अपने पोते रेहान के साथ माल रोड पर स्थित एक जिम में व्यायाम करने के लिए आया था। दादा से रेहान ने कार की चाबी लेकर भीतर से कुछ सामान निकलने के लिए चल पड़ा। कार का दरवाजा खोला तो पैदल अज्ञात बदमाशों ने रेहान की कनपटी पर पिस्टल तान दी। रेहान घबरा गया। उसने तुरंत ही गाड़ी की चाबी को अज्ञात बदमाशों को दे दी।
वह कार को देखते ही देखते लेकर वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस की पड़ताल में कार की अंतिम लोकेशन कचहरी चौक के पास दिखाई दी। उसके बाद पुलिस ने ढूंढने का प्रयास किया, जबकि कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस के मुताबिक, वह इस केस के हर एंगल पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। इनके जल्द पकड़े जाने का भी दावा पुलिस कर रही है। खैर, इस वारदात को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि इतने व्यस्त इलाका में इतनी बड़ी वारदात को कैसे दो अज्ञात बदमाश अंजाम दे गए।
क्या पुलिस की चौकसी में कमी रही या फिर इसके पीछे पुलिस की बड़ी चूक का अंदेशा है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आखिरकार को पुलिस को ही जवाब देना पड़ेगा।