गौर से देखिए, इन चेहरो को, लूटपाट-झपटमारी करना है इनका काम, पुलिस के चढ़ गए है हत्थे

चोरी की कार, मोटरसाइकिल, आधा दर्जन के करीब मोबाइल, दातर सहित एक दर्जन के करीब गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

एसएनई न्यूज़.अमृतसर।

महानगर पुलिस ने विभिन्न थाना के अधीन पड़ते क्षेत्र से दो बड़ी लूटपाट-झपटमारी के केस को सुलझाने का दावा किया। इनके कब्जे से चोरी कार, एक्टिवा, आधा-दर्जन चोरी के मोबाइल, दातर सहित लगभग एक दर्जन के करीब अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान तहसील मजीठा निवासी सकाए लव मसीह, मनमोहित दीप सिंह, बटाला के पशु मंडी का रहने वाला जसपाल मसीह तथा छेहरटा निवासी रौनक सिंह, आकाश , अभिमन्यू, संजय कुमार, बीर सिंह के तौर पर हुई। कथित आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी।

 पकड़े गए वरना कार चोरी के कथित आरोपियों के साथ पुलिस पार्टी।

 पहला मामला डॉक्टर के बेटे से वरना कार छीन कर फरार होने का है। पुलिस आयुक्त विक्रम जीत दुग्गल ने प्रेस वार्ता दौरान बताया कि थाना कैंटोनमेंट में डॉक्टर प्रवीण देवगन ने 21 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उसका बेटा कार सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में दो मोटरसाईकिल युवकों ने उससे कार छीन ली तथा फरार हो गए। पुलिस तफ्तीश में नाका दौरान वरना कार को चला रहे कथित आरोपियों  मजीठा निवासी सकाए लव मसीह, मनमोहित दीप सिंह, बटाला के पशु मंडी का रहने वाला जसपाल मसीह को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन के करीब विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज है। 

मोबाईल झपटमार गिरोह के सदस्यों सहित पुलिस पार्टी

दूसरा मामला थाना छेहरटा के अधीन चौकी माहल से जुड़ा है। डीसीपी  (डी) मुखविंदर सिंह तथा एसपी पश्चिमी देवदत्त के अधीन एक टीम गठित की गई। टीम ने नाका दौरान छेहरटा निवासी रौनक सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने गिरोह के अन्य साथी आकाश, अभिमन्यू, संजय कुमार, बीर सिंह के नाम कबूले। पुलिस ने सभी कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी के लगभग एक दर्जन मोबाइल, मोटरसाईकिल तथा दातर हासिल कर लिया। पूर्व में इनके खिलाफ कितने मामले दर्ज है । पुलिस पता लगाने में जुट गई है। 

50% LikesVS
50% Dislikes