AMRITSAR BREAKING–ग्रिल तोड़ दिया था 90 लाख की वारदात को अंजाम…24 घंटा में पुलिस ने कर दिया सोल्व

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।

यहां की पुलिस ने एक मामले को 24 घंटा के भीतर सुलझाने का दावा किया। मामला, पंजाब के अमृतसर में स्थित प्रताप नगर से जुड़ा है। यहां पर घर से 90 लाख के गहने लेकर फरार हुए कथित अपराधी को पकड़ लिया गया। उससे सभी आभूषण को भी बरामद कर लिया गया। वारदात हरचरण सिंह के घर तब हुई थी जब सारा परिवार एक अंतिम संस्कार पर गया। वारदात को अंजाम देने वाला वीभू न्यू अमृतसर में स्थित बीपीएल आवास का रहने वाला है। प्राथिमक जांच में पता चला है कि कथित अपराधी नशे का आदी है। पुराने आपराधिक रिकार्ड के बारे पता लगाया जा रहा है। इस बात की पुष्टि , अपने 2 मिनट के लाइव वीडियों में एसपी दक्षिणी आईपीएस विनीत अहलावत ने की।  पीड़ित परिवार ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए टीम की प्रशंसा की। 

क्या था पूरा मामला

मामला 6 जनवरी का बताया जा रहा है। उस दिन थाना बी डिवीजन के अधीन क्षेत्र प्रतापगढ़ के रहने वाले हरचरण सिंह ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह उस दिन सभी परिवार सहित अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार पर चले गए। बेटा हरजोत घर पर अकेला था। दोपहर 3 बजे वह भी व्यायाम के लिए जिम चला गया। इस बीच किसी ने उनके घर डाका डाल कर 1 किलोग्राम के करीब सोना तथा नकदी चुरा ली। 

इस प्रकार से मामले को पुलिस ने सुलझाया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आस पास के सभी सीसीटीवी कमैरा को खंगाला। कैमरा में एक संदिग्ध दिखाई दिया। संदिग्ध के हाथ में एक बैग था। पुलिस का शक असल में तब्दील हो गया कि इसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसकी तस्वीर को लेकर पता लगाना आरंभ किया कि वह कहां रहता है। पुलिस को पता चला कि वह न्यू अमृतसर का रहने वाला विभू है। पुलिस ने आज उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी का समान बरामद कर लिया गया।  

100% LikesVS
0% Dislikes