दगाबाज एजेंट्स…गरीब-बेरोजगार युवाओं से ठगे लाखों, हाथ में थमा दिया फर्जी पासपोर्ट तथा एयर टिकट

पीड़ितों को पता चलने पर हवाई अड्डा के बाहर किया प्रदर्शन, एजेंट्स के मोबाइल स्विच ऑफ

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल की शुरू की

अनिल भंडारी.अमृतसर।

विदेश में प्रत्येक  पंजाबी का एक ही सपना होता है कि वहां जाकर शिक्षित होने के साथ-साथ खूब सारे कमाई करें। किंतु, यह सपना चंद भारतीय पंजाबियों का ही पूरा हो पाता है। पंजाब में दगाबाज एजेंटों की धोखाधड़ी, झूठे सपने दिखा पैसे ऐंठने की करतूतों ने कई पंजाबी युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर देने के मामले सामने आ चुके है। शनिवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब पंजाब के अलग-अलग जिला से 29 युवा दुबई के लिए रवाना होने वाले तो वहां पर दस्तावेज चेक हुए तो सबकी टिकट तथा पासपोर्ट फर्जी पाए गए। मामला गर्माया तो पीड़ित युवाओं के हवाई-अड्डा के बाहर जालसाज एजेंटों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है तथा मामले के प्रति गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस की आरंभिक जांच शुरु कर दी।


   दरअसल, पंजाब के तीन ठग एजेंटों ने पंजाब के विभिन्न हिस्सा में बेरोजगार युवाओं के संपर्क कर उन्हें विदेश जाने के लिए झूठे सपने दिखाए। उन्हें भरोसा दिया गया कि शारजाह की एक निजी कंपनी को कुछ भारतीय पंजाबी लड़के काम के लिए चाहिए। इन दागबाज एजेंटों ने युवाओं से प्रति व्यक्ति 1.60 लाख रुपए की मांग की। इन युवाओं ने कहीं से भी इन पैसों का जुगाड़ कर नकदी के रूप में दे दिए। 


   ठगों ने इन युवाओं के हाथ में फर्जी पासपोर्ट तथा टिकट थमा दी। सभी शनिवार को शारजाह के लिए विमान पकड़ने के लिए अमृतसर पहुंचे। चेकिंग काऊंटर पर जांच अधिकारी ने जब इनके पासपोर्ट तथा टिकट को चेक किया तो सब कुछ फर्जी निकला। युवा इस बात को सुनकर दंग रह गए। हवाई अड्डा के बाहर पीड़ित युवाओं के द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया। मामले की सूचना मिलने पर मीडिया पहुंच गई। पुलिस ने इन सबसे दगाबाज एजेंट के खिलाफ लिखित रुप में शिकायत ले ली है। उधर, ठगी मारने वाले सभी एजेंट्स का फोन स्ऴिच आफ आ रहा था। ॉ

 पुलिस के मुताबिक शिकायत लेने के बाद जांच-पड़ताल शुरु कर दी गई। जांच में आरोप साबित होने पर पुलिस द्वारा एजेंट्स के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का दावा किया गया। 

50% LikesVS
50% Dislikes