हर घर में चहल-पहल,छठ व्रत सूर्य देव, उषा, प्रकृति, जल और वायु को समर्पित
पवन कुमार.अमृतसर।
चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत अमृतसर के दुर्ग्याणा मंदिर में शुरू हो चुकी है। दिवाली के बाद कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार खासतौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के क्षेत्रों में मनाया जाता है। मगर वर्तमान में पंजाब के अमृतसर में भी खूब धूमधाम से मनाया जाता है। छठ के इन चार दिनों में हर घर में चहल-पहल बढ़ जाती है और रौनक देखते ही बनती है। छठ व्रत सूर्य देव, उषा, प्रकृति, जल और वायु को समर्पित है।
महापर्व छठ में महिलाएं संतान प्राप्ति और अपनी संतान की खुशहाली के लिए 36 घंटे का निर्जला उपवास करती हैं। इन चार दिनों तक महिलाओं को कई नियमों का पालन करना पड़ता है। छठ के त्योहार में लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजकर महापर्व की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन कोट्स के जरिए अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं।
1- चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।
छठ पूजा की बधाई
2- गेहूं का ठेकुआ,
चावल के लड्डू,
खीर अन्नानास,
नींबू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
जय हो छठी मैया की
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
3- छठ पूजा का सुंदर त्योहार
त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैपी छठ पूजा।
4- सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
5- सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।