एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
शहर में लंबे समय से वाहन चोरी तथा झपटमारी करने का एक गिरोह काफी सक्रिय था। थाना रामबाग पुलिस ने नाका दौरान मुस्तैदी के साथ तीन अपराधियों को चोरी के वाहन तथा झपटमारी में लूटे गई रकम को हासिल करने का दावा किया। कथित अपराधी हरमन सिंह, जोबन सिंह, अंग्रेज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया।
अदालत में इन्हें पेश किया गया। वहां से दो दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूर्व में इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। इनके कब्जे से पिछले दिनों चोरी का दो पहिया वाहन (मोटरसाइकिल) भी बरामद कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पैसे के लालच के कारण , इन घिनौने काम में लिप्त हो गए। पुलिस के समक्ष कथित अपराधियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।
इस केस के बारे आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सहायक इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने स्पेशल नाका लगा रखा था। एक मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया। पीछे की तरफ मोड़ने लगे तो पुलिस ने मुस्तैदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वाहन के दस्तावेज मांगे तो पेश नहीं कर पाए। हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व यह मोटरसाइकिल चोरी किया था। इसके अलावा अगस्त माह में बस स्टैंड के पास एक महिला का पर्स छीनने का जुर्म भी कबूल लिया। पर्स में नगदी तथा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हासिल कर लिए गए।
दवा बेचने वाले से प्रतिबंधित दवाई तथा कैप्सूल भारी मात्रा में बरामद
एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
एंटी नारकोटिक्स सेल तथा स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त अभियान उस समय रंगत लाया, जब एक दवा की दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां, कैप्सूल को बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई। वेरका के रहने वाले कुलदीप मेडिकल स्टोर संचालक कुलदीप सिंह को एंटी नारकोटिक्स विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत से पुलिस को कथित अपराधी की दो दिन की रिमांड हासिल हुई।
अधिक जानकारी देते एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी एसएचओ संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग तथा उनकी टीम को कोई गुप्त सूचना हासिल हुई थी कि न्यू इंद्रा कालोनी में स्थित कुलदीप मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित कैप्सूल तथा गोलियां बेचने का धंधा करता है।
पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग ने दबिश दी। उसके स्टाक को चेक किया तो उसके जहां से 400 प्रतिबंधित कैप्सूल तथा 110 नशीली गोलियां पाई गई। उस पर किसी प्रकार से एक्सपायरी तिथि का विवरण नहीं किया गया था। इतना ही नहीं, उस पर किसी कंपनी का नाम भी नहीं था।
पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में संचालक के पास प्रतिबंधित गोलियां तथा कैप्सूल कहां से आए। आगे किन-किन को बेचता रहा है। इसके बारे सख्ती से पूछताछ जारी है। दावा किया जा रहा है कि इस केस में बड़ा खुलासा हो सकता है।