पंजाब के किस शहर से भारी मात्रा में अवैध शराब हुई बरामद…कौन सा बड़ा तस्कर लगा पुलिस के हाथ…पुलिस ने क्या किया बड़ा खुलासा..पढ़े……इस खबर में………….?

अनिल भंडारी.अमृतसर।

पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। शहर के अनगढ़ इलाका से 60 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। शराब के बड़े तस्कर जसवंत सिंह को पुलिस तथा आबकारी के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कथित आरोपी के खिलाफ पूर्व में शराब तस्करी के मामले दर्ज है। आबकारी एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर कथित आरोपी अदालत में पेश किया जा रहा है। 


 अधिक जानकारी देते एसीपी केंद्रीय संजीव कुमार
ने बताया कि थाना गेट हकीमा के अधीन चौकी अनगढ़ क्षेत्र से पुलिस को आबकारी विभाग की टीम से गुप्त सूचना मिली थी कि बाबा जीवन सिंह कालोनी का रहने वाला जसवंत सिंह उर्फ बूरा अवैध शराब की तस्करी का धंधा बड़े स्तर पर करता है। आबकारी विभाग के साथ पुलिस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन दौरान रविवार को रेड की। घर से 60 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद हुई। 


पुलिस ने बताया कि कथित आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जा सकती है। पता लगाया जाएगा कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां-कहां सप्लाई करनी थी, ताकि इस धंधे में उसके साथ जुड़े लोगों को भी पर्चे में नामजद किया जा सके। 

50% LikesVS
50% Dislikes