100 ग्राम हेरोइन एक्टिवा पर सवार होकर देने जा रहा था सप्लाई, सरहद पार के चिट्टे व्यापारियों के साथ तार जुड़े होने के संकेत
अनिल भंडारी.अमृतसर।
बहादुर एवं जांबाज अमृतसर की एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह की टीम ने पांच गुनाह का गुनहगार चिट्टे का व्यापारी जापानी ऐवन्यू, छेहरटा के रहने वाले राजकुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया। 100 ग्राम हेरोइन एक्टिवा सवार होकर किसी को सप्लाई देने जा रहा था। अपराधी के खिलाफ थाना छेहरटा में विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया।अदालत में पेश किया गया। वहां से तीन दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कथित अपराधी के सरहद पार चिट्टा का कारोबार करने वाले कुख्यात तस्करों के साथ तार जुड़े होने के संकेत मिल रहे है। फिलहाल , इस बात की टीम ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि तो नहीं की। लेकिन, सारे प्रमाण इस आशंका की ओर इशारा कर रहे है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, इस केस को लेकर आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा किया जा सकता है।अधिक जानकारी देते एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें एक गुप्त जानकारी हासिल हुई थी कि राजकुमार उर्फ विक्की हेरोईन सप्लाई करने जा रहा है। थाना छेहरटा के अधीन क्षेत्र में छेहरटा पुलिस की मदद से नाका लगा दिया गया। सामने से आ रहे एक संदिग्ध एक्टिवा सवार को रुकने का इशारा किया तो घबरा गया। पुलिस ने मुस्तैदी के साथ , उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ जारी है। सरहद पार के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। जमानत मिलने के बाद फिर से नशे की तस्करी के धंधे के साथ जुड़ गया।