श्री नगर से लाकर बेचना था अमृतसर में माल, पहली बार में चढ़ गए पुलिस के हत्थे
रिमांड हासिल कर पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा
अनिल भंडारी/पवन कुमार/ अमृतसर।
थाना गेट हकीमा पुलिस ने ट्रक चालक को चार किलोग्राम चूरा-पोस्त सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी रेलवे कालोनी , बी-ब्लाक क्षेत्र से हुई। अपराधी की पहचान मेन बाजार ढपई, हालिया निवासी गली नंबर-8, गुरु नानकपुरा के तौर पर हुई। कथित अपराधी के खिलाफ थाना में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जा सकती है।
थाना गेट हकीमा के अधीन चौकी पुतलीघर के प्रभारी एएसआई शश्पाल शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी हासिल हुई थी कि रेलवे कालोनी बी-ब्लाक क्षेत्र में एक ट्रक चालक भारी मात्रा में चूरा पोस्त श्री नगर से लाकर अमृतसर में सप्लाई करने आ रहा है। पुलिस ने नाका दौरान, उसे गिरफ्तार कर लिया। नशा अपराधी से बरामद कर कब्जे में ले लिया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अपराधी ने पैसे की लालच की वजह से यह धंधा अपना लिया। इससे पूर्व अपराधी के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है , फिलहाल अदालत से रिमांड हासिल कर बड़ा खुलासा करने के बारे पुलिस दावा कर रही है।
270 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल सहित गिरफ्तार
थाना कोट-खालसा पुलिस के हाथ नाकाबंदी दौरान ,बड़ी सफलता हासिल हुई। कोट खालसा नगर के रहने वाले बलदेव सिंह को 270 प्रतिबंधित कैप्सूल सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अपराधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया। थाना कोट खालसा के प्रभारी सहायक इंस्पेक्टर निशान सिंह ने बताया की कि उनकी टीम ने कोट खालसा क्षेत्र में नाका लगा रखा था। एएसआई हीरा सिंह ने एक संदिग्ध को पैदल जाते देखा। रुकने का इशारा किया तो पीछे की तरफ घूमने लगा तो टीम ने मुस्तैदी के साथ पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से 270 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा सकता है। पूछताछ पता लगाया जाएगा की कि अपराधी इन प्रतिबंधित कैप्सूल को कहां से लेकर आया था। आगे किस को बेचने थे, ताकि इसके साथ जुड़े लिंक को भी पर्चें में शामिल किया जा सके।
चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार, दूसरा साथी फरार
थाना वेरका पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पकड़े गए वाहन चोर की पहचान गांव रंगीलपुर निवासी हरप्रीत सिंह तथा फरार साथी की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जगी के तौर पर हुई। पुलिस ने चोरी का मोटरसाईकिल नाकाबंदी के दौरान बरामद किया। रिमांड हासिल कर चोरी के अन्य मोटरसाइकिल पता लगाने में पुलिस जुट गई है।