बहादुर बीएसएफ- 110 करोड़ की पाकिस्तान हेरोइन (22 किलोग्राम)- 430 ग्राम भुक्की फिरोजपुर सरहद से बरामद.इस बार फिर से पाक के नापाक मंसूबों में फिरा पानी..अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में हुई बड़ी बेइज्जती

1 पिस्टल, 1 मैगजीन 8 जिंदा रौंद बरामद


नितिन धवन.फिरोजपुर/अमृतसर। 

देश की सबसे बहादुर-जांबाज सुरक्षा दल सीमा सुरक्षा बल की फिरोजपुर सेक्टर टीम ने सरहद से पाकिस्तान की 110 करोड़ की हेरोइन (22 किलोग्राम) 430 ग्राम भुक्की बरामद किया।  इसके अलावा 1 पिस्टल, 1 मैगजीन 8 जिंदा रौंद बरामद किए गए। वाक्यत सोमवार-मंगलवार की मध्यकालीन रात्रि का है। इतनी बड़ी खेप , कागज के रैप में पाई गई। खेप खेत के बीच में पड़ी हुई थी।  कब्जे में लेकर , इस बारे आगे की जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी गई। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के सीनियर अधिकारिक प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज में की। 

इस बार फिर से पाक के नापाक मंसूबों को भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नापाक कर दिया। पाक की इस हरकत का अंतरराष्ट्रीय में काफी बेइज्जती होने की बात सामने आई। फिलहाल, इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई। मीडिया में पाकिस्तान तस्कर के मारे जाने की बात को नाकार दिया गया। धुंध तथा खराब मौसम का फायदा उठाकर हमेशा ही पाक जैसा देश भारत देश विरोधी गातिविधियों तथा नशा सप्लाई करने के काम अंजाम देता रहा है, जबकि हमारी बीएसएफ जैसी जांबाज टीम, इन पर पैनी नजर रखती है तथा नापाक हरकतों को अंजाम देने से पहले ही विफल कर देती है। ड्रोन जैसे माध्यम पर भी जवानों की हमेशा से ही कड़ी नज़र रहती है। कई बार, उसे धवस्त करने तथा ङेरोइन एवं हथियार बरामद किए गए। 

अधिकारिक पुष्टि मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि फिरोजपुर सेक्टर भारत-पाक सीमा पर एक संदिग्ध हलचल का अंदेशा पाया गया। मुस्तैद टीम ने अपनी नजर दौड़ाई तो वहां से हरकत देने वाला भाग खड़ा हुआ। मंगलवार सुबह टीम ने सर्च आप्रेशन चलाया तो अलग-अलग जगह से एक रैपर में 22 किलोग्राम हेरोईन तथा 430 ग्राम हेरोईन , पिस्टल (विदेशी), 1 मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए। 

50% LikesVS
50% Dislikes