पवन कुमार.अमृतसर।
पुलिस के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई। लगभग 1100 प्रतिबंधित (नशीली गोलियों ) की खेप बरामद करने का पुलिस दावा कर रही है। पुलिस के हत्थे चार कथित तस्कर चढ़े है। कथित अपराधियों की पहचान वरुण कुमार, अवतार सिंह, साहिल, प्रिंसपाल सिंह सभी निवासी अमृतसर क्षेत्र के तौर पर हुई। इनके खिलाफ थाना वल्ला में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जा सकती है। इस बात की पुष्टि थाना प्रभारी सहायक इंसपेक्टर जसबीर सिंह ने की। पुलिस की कामयाबी पर जिला पुलिस आयुक्त डा.सुखचैन सिंह गिल ने बधाई दी।
जानकारी देते सहायक इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम रात को वल्ला जीटी रोड पर नाकाबंदी पर डटी थी। सामने से एक मोटरसाईकिल सवार तीन संदिग्ध को देखा गया। उन्हें रुकने का इशारा किया तो उनका मोटरसाईकिल गिर गया। वहां से भागने लगे तो पुलिस की टीम ने मुस्तैदी के साथ पकड़ लिया। मोटरसाईकिल का कोई दस्तावेज नहीं था। तीनों की तलाशी ली तो जेब से कुल 1100 नशीली गोलियां बरामद हुई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खेप यूपी-राजस्थान से लेकर आए थे। पुलिस दावा कर रही है कि इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है कि जल्द ही उसे धवस्त किया जाएगा।