राहत….अब PUNJAB में MILK हुआ सस्ता, नई दरों में इतने पैसों में हुई कटौती

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

पंजाब के नागरिकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई। रविवार से दूध उत्पादन की सबसे बड़ी सरकारी संस्था वेरका ने अपने दूध के दाम में आम जनता को राहत देते हुए हर किस्म के दूध में 1 रुपए दाम को कम कर दिया। यह दाम अमूल के कम होने के ठीक एक दिन उपरांत सरकारी संस्था ने इसका फैसला लिया। इस बात की पुष्टि, वेरका दूध के एक शीर्ष अधिकारी ने की। 

.अब नई कीमत इस प्रकार रहेंगी

वेरका फुल क्रीम मिल्क अब 61 रुपये प्रति लीटर, जबकि वेरका स्टैंडर्ड मिल्क 67 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जबकि पहले वेरका फुल क्रीम 62 रुपये और स्टैंडर्ड मिल्क 68 रुपये प्रति लीटर मिलता था। इससे पूर्व अमूल ने अपने उत्पादों जैसे अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और टी स्पेशल मिल्क की कीमतों में कटौती की थी। ग्राहकों को इससे बहुत बड़ी राहत मिली है। 

विटामिन ए और डी भरपूर मात्रा

उधर, वेरका के शीर्ष अधिकारी हरमिंदर सिंह संधू ने बताया कि वेरका दूध संतुलित और पौष्टिक है। इसमें विटामिन ए और डी भरपूर मात्रा में है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। भविष्य में भी दाम कम होने की संभावना जताई जा रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes