वर्मा कारीगर की मौत जहरीला पदार्थ से या फिर रहें अन्य कारण…स्पष्ट करेगा डॉक्टर का पैनल…वीडियोग्राफी भी होगी साथ-साथ।

फोटो कैप्शन...रोबिन वर्मा की फाइल फोटो। (पवन कुमार)

आत्महत्या के लिए विवश करने वाले सोनू कंडा समेत कुल चार पर हत्या का मामला दर्ज….कारीगर रोबिन वर्मा ने अस्पताल में जाकर तोड़ा दम

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, शेष अज्ञात की तलाश में जुटी पुलिस

अनिल भंडारी.अमृतसर। 

महानगर में स्थित सुल्तानविंड क्षेत्र में सुनार के कारीगर रोबिन वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। आत्महत्या के लिए विवश करने वाले सुनार सोनू कंडा सहित कुल चार के खिलाफ हत्या की धारा के अधीन मामला दर्ज कर लिया। रोबिन वर्मा ने इलाज दौरान अस्पताल में मंगलवार को दम तोड़ा। अभी तक पुलिस ने इस बात का स्पष्ट नहीं किया कि मृतक को सोनू कंडा समेत साथियों ने जबरदस्ती जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या की या फिर मौत की असल वजह कोई अन्य रही।

शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इस केस के जांच-पड़ताल अधिकारी एसएचओ थाना बी डिवीजन प्रभजोत सिंह के मुताबिक, वर्मा की मौत जहरीला पदार्थ के सेवन से हुई या फिर इसमें कोई अन्य कारण रहें। इसके बारे बुधवार को होने वाले पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्पष्ट करेगी। पोस्टमार्टम विशेष डॉक्टरों का पैनल करेगा, साथ ही साथ इसकी वीडियोग्राफी भी होगी, ताकि किसी प्रकार से कोई आशंका न रह जाए। 

फोटो कैप्शन..थाना बी-डिवीजन में मृतक के परिजन आपस में विलाप करते। (पवन कुमार

पुलिस के मुताबिक,परिवार के बयान दर्ज होने के बाद कथित अपराधी सोनू कंडा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। परिवार ने अपने बयान में साफतौर पर कहा कि रोबिन वर्मा की मौत का जिम्मेदार सोनू कंडा तथा उसके साथ अन्य साथी है। जिन्होंने सोमवार की रात को जहरीली पदार्थ जबरदस्ती पिला दिया। उसके बाद रोबिन की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए वल्ला के  श्री गुरु रामदास अस्पताल लेकर गए। मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। 

पता चला है कि मरने वाला पीछे से हिमाचल के ऊना का रहने वाला है। पिछले पंद्रह साल से गुरु नगरी में सोना की कारीगर का काम करता आ रहा है। ठीक छह माह पहले सोनू कंडा के जहां कारीगर का काम करने लग पड़ा। सुनार सोनू कंडा ने उसे अपने यहां किराए का कमरा दिया। 

असल में हुआ क्या था

दरअसल, सोनू कंडा ने अपने कारीगर रोबिन वर्मा को सोना का काम करने के लिए दिया था। आरोप लग रहे कि सोनू कंडा, उसे अपना समान जल्द तैयार करने के लिए जोर डाल रहा था, जबकि परिवार के मुताबिक, वर्मा ने उसे कहा था कि आपका समान में जल्द तैयार कर दूंगा। किसी काम में व्यस्त होने की वजह से देरी हो गई। आरोप लगाए कि सोमवार की रात सोनू कंडा अपने साथियों समेत उनके घर आया  तो सोना के इस्तेमाल होने वाला जहरीला पदार्थ, उसके मुंह में डाल दिया। बाद में यह सभी वहां से फरार हो गए। 

रात भर भटकता रहा परिवार

बताया जा रहा है कि इस मुसीबत की घड़ी में परिवार रात भर इधर-उधर भटकता रहा।   उन्हें पहले सिविल अस्पताल लेकर गए तो वहां के चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। फिर बाद में वल्ला के श्री गुरु रामदास अस्पताल लेकर गए। मंगलवार सुबह रोबिन वर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

समझौता करने के लिए पुलिस पर लगे आरोप

परिवार ने आरोप लगाते कहा कि पुलिस कथित अपराधी के साथ समझौता करने के लिए कई बार कहती रही। जबकि परिवार इस बात पर जोर देता रहा कि उनके बेइंसाफी हुई है। रोबिन का सरेआम सोनू कंडा ने जहरीला पदार्थ देकर हत्या की। मामला मीडिया के लिए सुर्खियां बना तो पुलिस ने परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। जबकि, पुलिस ने इन आरोप को सिरे नकार दिया।

एक सपना लेकर आया था रोबिन

बताया जा रहा है कि प्रांत हिमाचल प्रदेश के ऊना का रहने वाला मृतक रोबिन वर्मा पंजाब के अमृतसर में एक नए स्वप्न के साथ आया था। उसकी ख्वाहिश थी कि जहां पर कठिन परिश्रम तथा ईमानदारी के साथ पैसा कमाने की, जबकि उसकी मौत ने परिवार को एक झटके में ही बिखेर दिया। अब सबकी आंखों में सिर्फ आंसू ही बचे थे। एक ही मांग कर रहा था कि कथित अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। 

पैसे के लेनदेन का आया मामला

उधर, सोनू कंडा के परिवार ने आरोप लगाया कि कारीगर रोबिन वर्मा से पैसे लेने थे। काम भी पूरा नहीं कर रहा था। पार्टी को तैयार किया गया समान जल्द से जल्द देने का वादा किया गया था। इसी बात को लेकर वह (सोनू कंडा) तथा उनके साथ अन्य कारीगर रोबिन वर्मा के घर गए। जबरदस्ती जहरीला पदार्थ देने की बात को सिरे नकारा गया।  

मृतक के परिवार ने घर से सामान चोरी होने के लगाए आरोप

मृतक के परिवार ने सोनू कंडा पर आरोप लगाए कि जब वह सब रोबिन को अस्पताल लेकर गए थे तो पीछे से सोनू कंडा तथा उसके साथियों ने उनके घर का ताला तोड़ भीतर घुस कर कीमती समान चुरा लिया। कितना समान तथा कौन-कौन सी वस्तुएं चोरी हुई, इस बारे अब स्पष्ट नहीं किया गया। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट तय करेगी मौत की असली वजह

थाना बी डिवीजन सुल्तानविंड के प्रभारी एसएचओ प्रभजोत सिंह ने बताया कि फिलहाल परिवार के बयान पर सोनू कंडा समेत कुल चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। कथित अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है। अन्य साथियों की तलाश जारी है। मौत के असली कारण क्या रहे, इस बारे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा। अपराधी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

50% LikesVS
50% Dislikes