एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
यहां पर ट्रैफिक पुलिस लोगों को भीड़-जाम से निजात दिलाने के लिए प्रतिदिन कड़े प्रयास कर रही है। अब विश्व प्रख्यात शहर में स्थित एक ढाबा संचालक को ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी देते कहा कि रास्ता बंद किया तो कानूनी रूप से बड़ी कार्रवाई होगी। लोगों को जाम से निजात देने लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई का परिचय देते हुए नियम तोड़ने वालों को भी इस बात के संकेत दे दिए। ट्रैफिक पुलिस को शहर के पासेया वाला चौक में स्थित एक विश्व प्रसिद्ध ढाबा के बाहर रास्ता रोकने की कई शिकायत आ रही थी। लगभग आधा घंटा तक ट्रैफिक का जाम लग जाता था। आमजन काफी परेशान थे। ट्रैफिक पुलिस ने उनकी तकलीफ को समझते हुए पहले वहां के ढाबा संचालक को चेतावनी दी है, जबकि नहीं सुधार आने पर बड़ी कार्रवाई करने का भी बोल दिया गया।
बताया जा रहा है कि सुबह से लेकर देर रात तक ढाबा के बाहर लोग खड़े हो जाते है। ढाबा के भीतर नहीं बैठने की अतिरिक्त जगह होने का संचालक द्वारा हमेशा से ही दावा किया जाता है, जबकि परेशान अब जनता हो रही है। पता चला है कि ढाबा संचालक पुलिस प्रशासन तथा शासन में बड़ी पहुंच होने की भी धौंस जमाता है। चूंकि, ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) हरविंदर सिंह हमेशा से ही किसी भी प्रकार से बिना दबाव तथा कानून के मुताबिक अपना काम करते है तथा उन्होंने साफ तौर पर संकेत दे दिया है कि कानून हर किसी के लिए एक प्रकार से है। कानून की नजर में हर छोटा-बड़ा एक सामान है। कानून तोड़ने वाला कोई भी , उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से कदापि पीछे नहीं हटेगे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह ढाबा 100 वर्ष से ऊपर पुराना है। पर्यटन तथा बाहरी लोग यहां पर खाना खाने के लिए अक्सर आते है। ढाबा के बाहर लोग खड़े हो जाते है। आम जनता के लिए निकलने का रास्ता बंद हो जाता है। कई ढाबा संचालक को बाहर भीड़ नहीं इकट्ठा करने के लिए अनुरोध किया गया, जबकि हर बार उनकी बात को नजरअंदाज किया गया। ट्रैफिक पुलिस के समक्ष शिकायत पत्र भेजा जा चुका है। किंतु कार्रवाई किसी प्रकार से नहीं हो पाई।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस एडीसीपी से निवेदन किया है कि रोजमर्रा के जाम तथा ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए कड़े कदम उठाए जाए। लोगों का साथ तथा सहयोग आपके साथ है। फिलहाल, आज की कार्रवाई को लेकर पुलिस की प्रशंसा भी की तथा साथ-साथ ही कहा गया की कि समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम यहां पर चक्कर लगा कर देख लिया करे कि समस्या का समाधान हुआ है या फिर वैसे की वैसे ही है।