शहर से चोरी करने वाला दो पहिया वाहन गैंग के 4 सदस्य चोरी की 5 मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार….मेन सरगना तोची फरार

देसी खिलौना पिस्तौल तथा दातर के बल पर देते थे वारदात को अंजाम…अदालत ने 3 दिन पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजा

एसएनई न्यूज़.अमृतसर। 

यहां की पुलिस बड़ी सफलता हासिल करने का दावा कर रही है। शहर से  दो-पहिया वाहन चोरी करने वाले 4 सदस्य को 5 चोरी की अलग-अलग मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए कथित अपराधी रशपाल सिंह, जुगराज सिंह, जसबीर सिंह, सौरव शर्मा के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाली देसी पिस्टल तथा एक दातर भी बरामद किया गया। जबकि , इस गैंग का मेन सरगना तोची अभी तक फरार है। सभी अपराधी थाना छेहरटा के अधीन क्षेत्र के रहने वाले है। थाना छावनी में इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश किया गया। वहां से तीन दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

पुलिस लाईन में रखी प्रेस वार्ता में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसीपी) प्रभजोत सिंह विर्क तथा सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आईएस तुषार गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना छावनी पुलिस के प्रभारी एसएचओ जसबीर सिंह तथा एएसआई सुशील कुमार को एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर रेलवे क्लब के अधीन क्षेत्र बी-ब्लॉक में नाकाबंदी कर दी गई। वहां पर दो अलग-अलग मोटरसाइकिल सवार कुल चार को रुकने का इशारा किया गया। तलाशी लेने पर दोनों ही मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं प्राप्त हुए। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों से मोटरसाइकिल चोरी किए गए। निशानदेही पर तीन वाहन अन्य बरामद किए गए। गैंग का सरगना तोची अभी तक फरार है। जांच-पड़ताल में सामने आया है कि तोची के खिलाफ पूर्व में 5 मामले दर्ज है।  

50% LikesVS
50% Dislikes