शिवाला महादेव की शिवरात्रि दूर-दूर तक चर्चित…लंगर में वितरित किए लजीज व्यंजन 

अनिल भंडारी.अमृतसर।

शिवाला महादेव की शिवरात्रि दूर-दूर तक चर्चित है। खास वजह , इस मंदिर में हिंदू-सिख धर्म के लोगों बड़ी धूमधाम से पर्व को मनाते है। दर्शन करने के लिए इस बार पंजाब के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे। इस बार लंगर लजीज व्यंजनों से तैयार किया। लंगर सुबह शुरू हुआ तथा रात तक निरंतर जारी रहा।  मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय निर्वतमान कांग्रेस विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया उपस्थित हुए।  

खास बात , इस मंदिर की है कि यहां पर हिंदू-धर्म के लोग एक-साथ त्योहार मनाते है। बताया जाता है कि हिंदू-सिख की एकता पारंपरिक  समय  से चली जा रहा है। मंदिर में दूर-दूर से भजन मंडलिया भी पहुंची। अंत मंदिर प्रबंधन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार  अनिल भंडारी समेत परिवार को सम्मानित किया।

100% LikesVS
0% Dislikes