श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व पर निकाला नगर-कीर्तन-फूलों की गई खूबसूरत सजावट

श्री गुरु-ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर मौजूद संगत (फाईल फोटो)।

शाम को होगी दीपमाला-आतिशबाजी 
अनिल भंडारी.अमृतसर।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व पर मंगलवार सुबह अमृतसर में नगर कीर्तन निकाला गया। इस पावन अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में फूलों की खूबसूरत सजावट की गई। साथ ही श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में जलो सजाए गए। गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब से सचखंड श्री हरमंदिर साहिब तक नगर कीर्तन दरबार सजाया गया। इस दौरान सिख परंपराओं को दर्शाता युवाओं का गतका मुकाबला श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जागीर कौर ने इस अवसर पर देश-विदेश की संगत को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पांचवे पातशाह श्री गुरु अंगद देव जी ने 1604 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपादन करके मानवता को पावन ग्रंथ बख्शीश किया। जिसकी मूल्यवान शिक्षा मानव जीवन को रोशनी देने वाली है। 

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब से सचखंड श्री हरमंदिर साहिब तक नगर कीर्तन सजाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में दीवान सजाए गए। शाम को दीपमाला और आतिशबाजी होगी। 

50% LikesVS
50% Dislikes