ग्राउंड रिपोर्ट में नेता जी की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल…….इलाका वासी अब नहीं आने वाले इनकी मिठी-मिठी बातों में
मत पर मतदाता है खामोश………मांग रहा है नेताओं से रिपोर्ट कार्ड
एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
हर राजनीतिक पार्टी के नेता साढ़े चार साल तक अपने विधानसभा हलका से गुम हो जाते है। आखिरी छह माह में एक्टिव हो जाते है। फिर प्रत्येक वार्ड में नेता जी अपने विज्ञापनों के माध्यम से लोगों तक पहुंच करते है। ऐसा ही अब पंजाब की अमृतसर में पूर्व विधानसभा हलका में भाजपा प्रत्याशी दावेदार राजेश हनी ने हर वार्ड में देश के प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर को साझा कर हर दीवार में उनके पोस्टर लगा दिए। इतना ही , इस पोस्टर के माध्यम से भाजपा द्वारा वोट मांगने की भी गुहार लगाई जा रही है, जबकि ग्राउंड रिपोर्ट पर नेता जी की कार्यप्रणाली हर मतदाता सवाल खड़े कर रहा है।
इलाका वासियों के मुताबिक, ‘नेता जी, आप साढ़े चार साल कहां पर मौजूद थे, तब तो आपको इलाका वासियों की सुध लेने में जरा सा भी सोच नहीं आई, अब आप उनसे मत मांग रहे हों।’ लोगों की मंशा से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि वह भाजपा के दावेदार कैंडिडेट से इतना खुश एवं उत्साहित नहीं है। जबकि, नेता जी थयौरी कुछ और ही बयां करती है, उनके मुताबिक वह साढ़े चार साल तक लोगों के साथ जुड़े रहे। किसी के काम को प्राथमिकता से किया गया। कोई भेदभाव नहीं रखा गया।
इधर, इलाका निवासियों ने भी नेता जी के खिलाफ फरमान जारी कर दिया कि वे अब नहीं आपकी मिठी-मिठी बातों में नहीं फंसने वाले है। क्योंकि, उन्हें तो अपना नेता ऐसा चाहिए, जिसे उनके हर हित के बारे ध्यान रखना आता हों। बताते, चले कि पिछली विधानसभा चुनाव में राजेश हनी को पूर्वी विधानसभा हलका से भाजपा के प्रत्याशी थे। वह कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्वू से बुरी तरह से पराजित हुए। उसके बाद नेता ने इस इलाके में अपनी एक बार मौजूदगी नहीं दिखाई।
मतदाता ने इस बात हर राजनीति पार्टी को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में , हर प्रत्याशी के समक्ष मांग कर डाली है कि जिसने हमसे मत लेना है तो इस बार अपना रिपोर्ट कार्ड जरूर लेकर आए। उस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर यह तय किया जाएगा कि किस पार्टी के प्रत्याशी को मत देना है। कहने का भाव है कि इस बार हर पार्टी के प्रत्याशी के लिए मुकाबला कड़ा होने वाला है।
सांसद निधि से 50 लाख रुपए का कराया विकास
विधानसभा हलका पूर्वी से भाजपा दावेदार प्रत्याशी राजेश हनी ने बताया कि उन्होंने साढ़े साल में सांसद निधि (श्वेत मलिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी) के 50 लाख रुपए से इलाका का विकास कराया। उनमें प्रमुख तौर पर सड़क निर्माण, नए जिम का निर्माण था। लोगों के दुख-सुख में पहल के आधार पर वहां पर पहुंचते है। आगे भी लोगों की सेवा में तत्पर है।
कोविड़-19 दौरान निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच प्रतिदिन सैकड़ों घरों में राशन उनकी टीम द्वारा पहुंचाया जाता रहा है। रेल हादसे दौरान नेता जी ने दावा किया कि वह पंद्रह मिनट में हादसा स्थल पहुंच कर राहत कार्य में हिस्सा लिया था। मृतक के आश्रितों को नौकरी दिलाने तथा सरकारी मदद दिलाने में अहम भूमिका रही।
पराजित भाजपा पार्षद नहीं दिखा रहे रुचि
ग्राउंड स्तर की रिपोर्ट, एक हैरान करने वाले तथ्य बता रही है कि पूर्वी विधानसभा हलका में जिन-जिन भाजपा प्रत्याशियों ने पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा है, जबकि बाद में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से पराजित हो गए थे। उन्होंने अपनी वार्ड में रुचि लेनी बिल्कुल ही बंद कर दी। सूत्रों से मिली खबर, मुताबिक वे लोग पार्टी टिकट का इंतजार कर रहे है।
भाजपा के लिए ग्राउंड मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौती
चाहे लाख दावे भाजपा के प्रत्याशी राजेश हन्नी कर रहे है कि उन्होंने अपने इलाका वासियों का दिल जीत लिया है, जबकि अब उन्हें ग्राउंड लेवल पर मजबूत होने के लिए बड़ा कुछ करना बाकी है। क्योंकि , उनका मुकाबला, इस बारे फिर से कड़ा होने जा रहे है। इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती , यह है उनके लिए, उन्हें भाजपा की बड़ी टीम को विधानसभा हलका पूर्वी में खड़ी करनी होगी। क्योंकि वर्करों की टीम ही पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाती है।
इस इलाके के लोग है सबसे अधिक परेशान
ग्राउंड लेवल पर एक रिपोर्ट सामने आई है कि पूर्वी हलका में पवन-नगर एरिया, कृष्णा सिक्योर, राम नगर, बटाला रोड, तुंगपाई, कृष्णा नगर, जज नगर, ऐसे प्रमुख इलाके है, जिन पर हर पार्टी के प्रत्याशी ने ध्यान नहीं दिया गया। यहां के इलाकावासी तो नेताओं से खूब परेशान है। अब यहां के इलाका वासियों ने भी प्रण कर लिया है कि विकास होगा तो ही मत डालेगा, अन्यथा कोई नेता उनसे मत लेने के लिए गुहार नहीं लगाए।
दावे लाख वायदा एक नहीं
कांग्रेस से लेकर भाजपा के प्रत्याशियों ने , इस इलाके में लोगों के साथ दावे तो लाखों कर दिए, जबकि वादा एक भी नहीं पूरा कर पाए। इतना ही नहीं, चुनाव के समय लिखित रूप में जनता के साथ वादा हुआ था। लोगों ने भी वादा करने वाले अपने नेताओं को मत दिया। अब साढ़े चार वर्ष हो चुके, किंतु विकास नाम कोई चीज बोलती ही नहीं है।
पूरी ताकत वेरका में झोंक दी
ग्राउंड स्तर पर बात करें तो नवजोत सिंह सिद्वू से लेकर भाजपा दावेदार प्रत्याशी राजेश हनी ने विकास के नाम पर सारी ताकत वेरका इलाका में झोंक दी। सवाल यह खड़ा होता है कि विधानसभा हलका पूर्वी में वेरका को छोड़कर विकास कार्य के लिए अन्य क्षेत्र क्यों नहीं नज़र आए।
वहां के लोग लंबे समय से विकास को लेकर तरस रहे है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, हर प्रत्याशी का फोकस वेरका क्षेत्र में इसलिए होता है , क्योंकि वोट बैंक के हिसाब से यहीं एरिया प्रत्याशी की जीत की राह खोलता है, इसलिए हर प्रत्याशी, इस इलाके के मतदाता को खुश करने में लगा रहता है।