सिद्धू साहब के लाडले कौंसलर की वार्ड में रहने वाले बाशिंदों के सिर पर मंडरा रहा मौत का साया, पार्षद साहब के खड़े है हाथ

लोग मांग रहे सिद्धू-पार्षद से जवाब , खतरों से भरी जिंदगी जीने के लिए कब तक होना पड़ेगा परेशान

पवन कुमार.अमृतसर।

धर्म स्थलों की नगरी अमृतसर का एक ऐसा इलाका , जहां के रहने वाले बाशिंदों के सिर पर मंडरा रहा मौत का साया। यह इलाका सिद्धू के लाडले पार्षद के अधीन आता है। इस इलाके के तो पार्षद ने साफतौर पर अपने हाथ खड़े कर दिए है कि इस समस्या का समाधान उनके बस की बात नहीं है। अब यहां के स्थानीय लोग स्थानीय विधायक नवजोत सिंह सिद्धू तथा पार्षद से जवाब मांग रहे है कि उन्हें खतरों से भरी जिंदगी जीने के लिए कब तक परेशान रहना पड़ेगा। 

इलाका निवासियों अजय कुमार मोनू, ,मीना शर्मा, उषा रानी, पूजा कुमारी, बाबी के मुताबिक, उनके सिर से हाई वोल्टेज पावरकाम की तारें गुजरती है। इन तारों का करेंट कभी कभार निकलता भी है। उनके मुताबिक, अब तक इस करंट की वजह से मासूम सहित लगभग पांच लोग अपनी जान गंवा चुके है।

इन बेकसूर लोगों की जान का जिम्मेदार स्थानीय इलाकावासी वार्ड पार्षद को मानते है, जबकि पार्षद जी इस बात का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट जाते है कि इस प्रोजेक्ट पर लगने वाली लागत के लिए विधायक जी से पैसे मंजूर अब तक नहीं हुए है। 

लोगों के मुताबिक स्थानीय पार्षद नेता जी चुनाव के दौरान हाथ जोड़ कर हमसे मत इस बात का लेकर गए थे कि आपके एक-एक मत की उनकी जीत के बाद वार्ड की हर मुश्किल का समाधान करना पूर्ण रूप से प्राथमिकता होगी। जबकि, पार्षद जी अपनी इस कहीं बात तथा स्थानीय इलाका निवासियों को किए गए वादे से अब पीछे हट रहे है।शायद लगता नहीं कि उन्हें इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं है कि पार्षद साहब जिन लोगों के मतों ने आपको को वार्ड पार्षद बनाया। अब वहीं अगले चुनाव में हरा भी सकते है। 


छह माह का समय देने के नाम से चर्चित पार्षद

बताया जा रहा है कि वार्ड के पार्षद इस बात से काफी चर्चित हो रहे है कि इस मुद्दे के समाधान निकालने के लिए इलाका वासियों को हर बार छह माह का समय दे देते है। किंतु, इतना समय देने के बावजूद भी समस्या का निदान वर्तमान में निकालने में पार्षद लोगों की उम्मीदों पर सरासर निकम्मे साबित हुए है। 


इलाका वासियों ने दी चेतावनी

परेशान इलाका वासियों ने वार्ड-पार्षद से लेकर विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को चेतावनी दे डाली है कि अगर दोनों नेताओं ने उनकी समस्या का समाधान पहल के आधार पर नहीं निकाला गया तो वे दोनों के खिलाफ ईंट से ईंट बजा देंगे। धरना-प्रदर्शन से लेकर अगर अनशन की जरूरत पड़ी तो उस रास्ते को अपनाने में भी वे लोग पीछे नहीं हटेगे। 


मृत्यु से भी नहीं लिया सबक

इलाका वासियों का आरोप था कि उनके पार्षद में इंसानियत नाम की जगह दिल से समाप्त हो चुकी है। इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ समय में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से कई बेकसूर लोगों की मौत हो चुकी है। इतना सब कुछ होने के बावजूद पार्षद ने कोई सबक नहीं लिया, जबकि पार्षद इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे है। 


विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधि लोगों के समर्थन उतरे

इस वार्ड से संबंधित विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधि वार्ड वासियों के समर्थन में उतर आए। उन्होंने कांग्रेस के पार्षद की नालायकी की कड़े शब्दों में निंदा की। उनका कहना है कि इस निकम्मे पार्षद की वजह से स्थानीय लोग परेशान है। पार्षद किसी भी तरह से लोगों की जायज समस्याओं का समाधान निकालने में पूर्ण रूप से फेल साबित हुआ। इतना ही नहीं विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को इस पार्षद की हर बात का पूर्ण रूप से ज्ञान होने के बावजूद अभी तक कुछ भी नहीं किया। उन्होंने चेतावनी दी कि वह लोगों की जायज मांग के लिए उनके साथ धरना तथा अनशन में शामिल होगे। 

50% LikesVS
50% Dislikes