वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार को अमृतसर भी अयोध्या के रंग में रंगा नजर आया। हर तरफ राम उत्सव की धूम रही। घरों से लेकर दुकानों व मंदिर तक हर तरफ भगवान श्री राम के ध्वज फहरा रहे हैं। इस मौके पर अमृतसर के ऐतिहासिक मंदिर श्री दुर्ग्याणा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी धार्मिक समागम हुए। यहां बड़ी स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। विभिन्न धार्मिक व सामाजिक जत्थेबंदियों की ओर से जगह-जगह पर लंगर सेवा की गई।
समाजसेवी इंद्रजीत सिंह उदासीन की अगुवाई में मंदिर में हवन करवाया और दीप माला की। इस मौके राम जन्मभूमि के लिए बलिदान देने वाले भक्तों को भी याद किया गया। उन्होंने बताया कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद लाखों साधु ,संतों ,राजा, महाराजाओं ,राम भक्तों के बलिदान और संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री रामलला जी पूरी शानो-शौकत के साथ अपने सिंहासन पर विराजमान होने जा रहे हैं। भक्तों में प्रसाद के वितरित किया गया।

इसी प्रकार हाल-गेट में स्थित एक संस्था ने जय श्री राम के जयकारे लगा प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर प्रवीण सहगल उपस्थित रहें।