कैसे….बाप-बेटा को सरे बाजार में बनाया अपनी गोली का शिकार……..गैंग का एक गुर्गा चढ़ा लोगों के हत्थे
भीड़ की मारपीट का बना शिकार…….अस्पताल में है दाखिल…….पुलिस के समक्ष खोला राज…सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
एसएनई न्यूज़.मोगा/अमृतसर।
इन दिनों पंजाब में जेल के भीतर बंद लारेंस गैंग की बाहर काफी तूती बोल रही है, हालांकि , वे खुद जेल में बंद है, जबकि बाहर , उसके गुर्गें हर अपराध को अंजाम दे रहे है। अधिकतर काम कनाडा में बैठे गोलडी बराड देख रहा है। वहां से लारेंस गैंग को चला रहा है। फिरौती, लूटपाट, हत्या जैसी संगीन आरोप को अंजाम देने के लिए बराड के लारेंस गैंग के गुर्गों को संदेश देता है। संदेश वाट्सएप काल के माध्यम से दिए जा रहे है।
मोगा में लारेंस गैंग के दो गुर्गा ने सरेआम एक व्यापारी तथा बेटे पर गोलियां चला दी। राहत की बात रही व्यापारी सुनील कुमार धमीजा का बचाव रहा, जबकि बेटे प्रथम धमीजा के पांव एक गोली लग गई। जबकि, भीड़ ने एक गैंगस्टर सोनीपत के रहने वाले मोनू को पकड़ लिया। पहले तो लोगों ने उसकी खूब धुनाई की। फिर बाद में पुलिस को सूचित किया गया।
घटनाक्रम की सारी तस्वीरे पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। उसके साथी अमृतसर के रहने वाले जोधा जीत सिंह मौके का फायदा लेकर फरार हो गया। पता चला है कि अस्पताल में दाखिल मोनू ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि वारदात को अंजाम देने के लिए उन्हें कनाडा से गोलडी बराड का फोन आया। .9 एमएम पिस्टल का जुगाड़ जोधा सिंह ने किया।
उसे बुधवार सुबह बस-स्टैंड से बाइक पर लेकर आया गया। पुलिस ने दोनों कथित अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फरार कथित अपराधी जोधा की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई।
एक दिन रेकी की गई
पुलिस से पता चला है कि एक दिन पूरा अमृतसर के रहने वाले जोधा सिंह ने रेकी की। उसने पता लगाया कि बाप-बेटा कितने बजे बाजार जाते है। काम से वापिस कब लौटते है तथा किस जगह से गुजरते है। वारदात देने के लिए कौन सी जगह सुरक्षित रह सकती है। पूरी योजना एक दिन पहले ही बना दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के लिए शिव लहर स्थान तय हुआ था।
रंगदारी की आशंका
पुलिस , इस एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है। क्योंकि, पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी हासिल हुई कि उक्त गैंगस्टरों ने फोन के माध्यम से फिरौती की मांग की थी, जबकि उन्होंने देने से साफ इंकार दिया। इसके बाद कनाडा में बैठे गोल्डी बराड ने लारेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को बाप-बेटा को गोली मारने की ड्यूटी लगाई।
क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक करने में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस केस में पूरी तरह से गंभीरता दिखाते हुए, दो नामजद कथित अपराधियों के खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालना शुरु कर दिया। इनमें हरियाणा के सोनीपत , जबकि दूसरा पंजाब के जिला अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र से रहने वाला है। सूत्रों से मिली पुख्ता आधार पर खबर के मुताबिक , दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस की सूची में बी-श्रेणी के अपराधी है।
सीएम की रैली में व्यस्त थी पुलिस
इस मामले को लेकर सामने आया है कि पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी सीएम चन्नी की रैली को लेकर व्यस्त थी। अपराधियों ने इस बात का भी फायदा लिया, जबकि भीड़ ने बहादुरी का परिचय देते एक अपराधी को दबोच लिया था। खूब धुनाई करने के उपरांत पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पता लगाया जा रहा है कि पिस्टल कहां से लेकर आए तथा इनकी स्थानीय लोगों में किन-किन ने मदद की, ताकि उन्हें भी इस केस में नामजद किया जा सके।