AMRITSAR–अच्छी पहल……नशा छुड़ाने के लिए पुलिस भेज रही नशा छुड़ाओ केंद्र….. जिंदगी से टूट चुके लड़की-लड़की के लिए बनी मिसाल 

SWAMI VIVEKANAND DRUG ADDITICION CENTRE ASR

पवन कुमार.अमृतसर।

पंजाब में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए राज्य सरकार तथा पुलिस प्रशासन काफी सराहनीय कार्य कर रहा है। ऐसा ही एक मामला, पंजाब के जिला अमृतसर से सामने आया। यहां पर एक लड़का-लड़की (पहचान गोपनीय) नशे की आदी थे, वे सड़क बेसुध हालत में पुलिस को पाए गए। पुलिस ने उनका नशा छुड़ाने के लिए स्वामी विवेकानंद केंद्र में दाखिल करवा दिया। यह केंद्र सरकारी मेडिकल कॉलेज के अधिकृत है।बताया जा रहा है कि दोनों ही सबसे बदनाम क्षेत्र मकबूलपुरा के पास पाए गए। पुलिस के इस कदम की परिवार तथा समाज के अच्छे लोगों ने प्रशंसा की। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने एक वीडियो जारी कर पुष्टि की। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर कुछ लोग अभी भी बेच रहे है तो वे ये काम छोड़ दें, अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। 

सोमवार देर सायं मकबूलपुरा क्षेत्र में एक लड़का-लड़की जो कि नशे के आदी थे। वे लोग सड़क के पास बेसुध हालत में पाए गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एक पुलिस टीम वहां पर तत्काल पहुंच गई। पुलिस टीम ने उनका पता लगाया तो जानकारी मिली कि वे पास के क्षेत्र के ही रहने वाले है। दोनों को पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई की वजह से उन्हें कहीं से नशा बरामद नहीं हुआ। 

मौके पर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी पहुंच गए। शीर्ष अधिकारी ने दोनों के परिवार को फोन कर पास बुलाया। परिवार ने बताया कि वे लोग इनसे पूर्व में काफी दुखी है। ये नशा करते है। कई दिन घर भी नहीं आते है। कई बार इन्हें नशा छोड़ने के लिए विवश किया लेकिन नहीं बात मानी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि आप कृपया, इन्हें नशा छुड़ाओं केंद्र भेज दीजिए, ताकि वहां पर इनका नशा छुड़ सकें। पुलिस ने परिवार की सहमति से दोनों को सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्र भेज दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes