8TH CLASS RESULT—- AMRITSAR की नवजोत पूरे PUNJAB में रही तीसरे नंबर पर….DOCTOR बनकर दीन-दुखियों करनी चाहती है सेवा

PSEB-TOPPERS-LIST-2025 CREDIT BY SNE NEWS (INT.)

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को घोषित किए 8वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पहले तीन स्थान पर 2 बेटियां रही हैं। पहले स्थान पर होशियारपुर का पुनीत वर्मा ने 100 फीसदी अकों के साथ टॉपर बना है। वहीं दूसरे स्थान पर फरीदकोट की नवजोत कौर ने भी 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर अमृतसर की नवजोत कौर ने 600 में से 599 अंक लेकर टॉप-3 में जगह बनाई है।  


होशियारपुर के पुनीत वर्मा के पिता सिविल इंजीनियर अशोक वर्मा और माता नीतू वर्मा ने कहा कि यह सब ईश्वर की कृपा से संभव हो पाया है। पुनीत शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है, जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल रहा है। पुनीत वर्मा ने कहा कि यह सब उनके माता-पिता की प्रेरणा व आशीर्वाद से संभव हो पाया है। पुनीत शुरू से ही कड़ी मेहनत और लग्न से पढ़ाई कर रहा है और इससे पहले भी कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है।


8वीं कक्षा के नतीजे में फरीदकोट के गांव कोटसुखिया स्थित संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नवजोत कौर ने 100 प्रतिशत अंक हासिल करके राज्य भर में दूसरा और जिला फरीदकोट में पहला स्थान हासिल किया है। मूलरूप से मोगा जिले के गांव डेमरू कलां की रहने वाली नवजोत कौर के पिता कर्णजीत सिंह पेशे से ड्राइवर हैं। बेटी के ही स्कूल वैन चलाते हैं। जबकि उसकी माता वीरपाल कौर गृहणी हैं।


आठवीं कक्षा के परिणाम में अमृतसर के गांव अड्डा नाथ दी खुही चन्नके के गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नवजोत कौर ने 600 में से 599 अंक लेकर पंजाब में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। नवजोत कौर के मेरिट में आने के बाद स्कूल परिसर में ढोल की थाप पर बच्ची के मां-बाप और प्रबंधक झूमते नजर आए। नवजोत के पिता गुरमेज सिंह ने कहा कि उनकी बेटी ने पूरे पंजाब में उनका नाम रोशन किया है। नवजोत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल अध्यापकों को दिया। नवजोत कौर ने कहा कि उसका सपना बड़े होकर डाक्टर बन कर मरीजों व दीन-दुखियों की सेवा करना है।
  

100% LikesVS
0% Dislikes