वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
आम आदमी पार्टी (आप) की चिंता बढ़ गई, क्योंकि, उनके एक विधायक के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिए। मामला, जिला अमृतसर के विधानसभा क्षेत्र बाबा बकाला से जुड़ा हैं। आप विधायक बलबीर सिंह टौंग को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने पर थाना प्रभारी की भी अदालत ने खूब क्लास लगाई। आदेश जारी किया अगली बार अदालत में विधायक को गिरफ्तार कर पेश नहीं किया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। अदालत ने प्रभारी से बड़ा सवाल करते कहा कि विधायक सरेआम खुला घूम रहा तो आपने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया ?
दरअसल, विधायक चेक बाउंस मामले में अपराधी हैं। उनके खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया जा चुका है। कई बार अदालत विधायक को पेश होने के लिए नोटिस भेज चुकी है। एक बार भी विधायक अदालत में पेश नहीं हुए, इसलिए, अदालत ने अपना कड़ा रुख अपनाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। इतना ही नहीं, अदालत को इस मामले में थाना प्रभारी को भी फटकार लगानी पड़ी, उन्हें साफतौर पर बोला गया कि 26 जनवरी को विधायक झंडा फहराने के लिए गए थे। पुलिस उनके समक्ष खड़ी तो क्यों नहीं गिरफ्तार किया? क्या ऐसी वजह रही पुलिस की ?
अदालत ने थाना प्रभारी को अदालत में साफ शब्दों में आदेश दे दिया है कि विधायक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए। अन्थया इस मामले में थाना प्रभारी को कसूरवार मानते हुए, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएंगे। फिलहाल, विधायक इधर-उधर हो चुके है। करीबी बता रहे है कि वह उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सकते है।
…हमेशा ही विवादों में रहे विधायक
विधानसभा क्षेत्र बाबा-बकाला के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक बलबीर सिंह के ऊपर यह मामला नहीं है। वह पिछले समय एक कार के नंबर को लेकर काफी चर्चा में आ गए थे। सोशल मीडिया में खूब वीडियो तेजी से प्रसारित हुई थी। अब चेक बाउंस मामले में विधायक के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर पार्टी के लिए चिंता बढ़ा दी हैं। विपक्ष, इस मामले को लेकर सरकार तथा आप पार्टी से विधायक के इस्तीफे की मांग कर रही है।