वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
टाहली वाला बाजार में एक मशहूर सुनार की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। वारदात शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि पैसे के लेनदेन को लेकर किसी अन्य पार्टी के साथ मृतक का विवाद चल रहा था।
थाना बी डिवीजन पुलिस ने जसदीप सिंह सहित आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मरने वाले सुनार सिमरन पाल सिंह के तौर पर हुई। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदात की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। किसी की गिरफ्तारी के बारे पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गई। पुलिस इस बात का दावा कर रही है कि जांच हर पहलू पर की जा रही है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।