वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लवजीत कौर अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पहुंची थी।
लवजीत कौर ऑस्ट्रेलिया में रह रही थी और कुछ दिन पहले ही भारत वापस आई थी। सोमवार रात को वह ऑस्ट्रेलिया वापस जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थी। लवजीत कौर के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में एलओसी जारी हो चुका है, जिसके चलते पुलिस ने उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया और बटाला पुलिस के हवाले कर दिया है।